जिस ज़माने में टी20 क्रिकेट का कोई ज़िक्र भी नहीं करता था उस दौर में टी20 अंदाज़ में क्रिकेट के इस दिग्ग्ज ने नाबाद 501 रन बनाकर क्रिकेट में सनसनी फैला दी थी.

साल 1994, 06 जून, जी हां आज ही की तारीख पर 22 साल पहले क्रिकेट के दिग्गज ब्रायन लारा ने काउंटी क्रिकेट में विस्फोटक अंदाज़ में 501 रन बनाकर खुद को क्रिकेट जगत की नई खोज साबित कर दिया था.

काउंटी क्रिकेट में वार्किशायर के लिए खेलते हुए लारा ने 12 और 18 रन के योग पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए महज़ 427 गेंदों पर 117 के स्ट्राईक रेट से नाबाद 501 रन बना दिए थे. अपनी इस पारी में लारा ने 62 चौके और 10 छक्के लगाए थे.

डरहम के साथ खेला गया ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, जिसमें डरहम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और जॉन मोरिस के दोहरे शतक की मदद से 556 रन बनाए. जिसके जवाब में लारा की 501 रनों की नाबाद पारी की मदद से वार्किशायर ने 810 रन बना डाले.

लारा ने टेस्ट क्रिकेट करियर में 34 शतक और 48 अर्धशतकों की मदद से 11953 रन बनाए, जबकि वनडे में 19 शतक और 63 अर्धशतकों की मदद से 10405 रन बनाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...