भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंदाना को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वर्ष 2016 की महिला टीम में चुना गया है. साल की महिला टीम में पिछले 12 महीनों के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को रखा गया है.

खिलाड़ियों का चयन 14 सितंबर 2015 से लेकर 20 सितंबर 2016 तक उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में लिया गया. इस दौरान महिला वर्ल्ड टी-20 और आईसीसी महिला चैंपियनशिप भी खेली गई.

वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. महज 20 साल की स्मृति मंदाना मुंबई की खिलाड़ी हैं. अभी तक उन्होंने तीन टेस्ट, 23 वनडे और 27 टी20 मैचों में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मैचों में उन्होंने 27.00 के औसत से 81, वनडे मैचों में 30.47 के औसत से 701 रन (एक शतक) और टी 20 मैचों में 17.66 के औसत से 424 रन बनाए हैं.

स्मृति बल्लेबाजी के अलावा दाएं हाथ की मीडियम पेसर भी हैं. टीम इंडिया की प्रमुख बल्लेबाज मिताली राज इस टीम में स्थान नहीं बना सकी हैं.

आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, 'यह पहला मौका है जबकि आईसीसी ने साल की महिला टीम का चयन किया. स्टेफनी टेलर और टीम में जगह बनाने वाली अन्य खिलाड़ियों को बधाई.'

आइसीसी की महिला टीम

सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), राचेल प्रीस्ट (न्यूजीलैंड), स्मृति मंदाना (भारत), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज, कप्तान), मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), हीथर नाइट (इंग्लैंड), डींड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), सुने लुस (दक्षिण अफ्रीका), अन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड), लीग कास्पेरेक (न्यूजीलैंड). 12वीं खिलाड़ी हैं किम गार्थ (आयरलैंड).

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...