आईपीएल 10 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर बैंगलोर की टीम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. कुल 139 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 19 ओवर में 119 रन पर ही ढेर हो गई. इस जीत के साथ हीकिंग्स इलेवन पंजाब ने 10 मैचों में पांचवीं जीत के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है.

इस दौरान पंजाब की जीत में संदीप शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. इस गेंदबाज ने एक ऐसी सफलता हासिल की जो आज तक कोई गेंदबाज नहीं कर सका. स्टार बल्लेबाजों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज संदीप शर्मा किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुए.

क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके सामने दुनिया का हर गेंदबाज छोटा नजर आता है. कैसी भी गेंद हो, कोई भी गेंदबाज हो, अगर सामने ये बल्लेबाज हैं तो बल्ले से सिर्फ शॉट ही निकलेंगें, लेकिन आईपीएल के 43वें मैच में एक गेंदबाज के सामने इन तीनों बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए.

संदीप के आगे तीन धुरंधर हुए फेल

बैंगलोर की टीम की सबसे बड़ी ताकत उनके शीर्ष के तीन बल्लेबाज विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल माने जाते हैं. ये तीनों ही आईपीएल के इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए. जबकि इससे पहले आईपीएल में कभी न कभी इनमें से एक का बल्ला गरजता ही था. इससे भी खास बात तो ये है कि आईपीएल के 10वें सीजन से पहले कभी कोई एक गेंदबाज एक ही पारी में इन तीनों को आउट करने में सफल नहीं रहा था. लेकिन आईपीएल के 43वें मैच में यह कड़ी टूट गई. संदीप शर्मा पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिसने एक ही पारी में इन तीनों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...