प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आगामी चौथे सीजन के लिए आयोजित खिलाड़ियों की नीलामी में डिफेंडर मोहित छिल्लर के लिए सबसे बड़ी बोली लगी. नॉर्थ ईस्ट रेलवे में क्लर्क के पद पर काम करने वाले इस प्लेयर के लिए बंगलुरु बुल्स ने 53 लाख रुपये खर्च कर दिए. 2014 में मोहित की कमाई की यह नौ गुना कीमत है. उन्हें दूसरे सीजन की चैंपियन यू मुंबा से खरीदा गया. छिल्लर को 2014 में पहले सीजन के लिए हुई नीलामी में 5.75 लाख रुपये में खरीदा गया था.

आठ टीमों की नीलामी में प्रत्येक को पिछले तीन सत्र से जुड़े प्लयेर्स में से केवल दो को बरकरार रखने की अनुमति थी. राजधानी से 30 किमी दूर निजामपुर गांव के छिल्लर ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. मुझे इतनी कीमत मिलने की उम्मीद नहीं थी. मैंने सोचा था कि मैं 35 से 40 लाख के बीच में बिकूंगा.'

तीसरे सीजन की चैंपियन पटना पायरेट्स के संदीप नारवाल को 45.5 लाख रुपये में खरीदा, जबकि यू मुंबा ने ग्रुप-ए खिलाड़ियों की बोली के दौरान जीवा कुमार को 40 लाख रुपये में खरीदकर सभी को चौंका दिया. जीवा की बेस प्राइस 12 लाख रुपये थी.

नीलामी में पाकिस्तानी प्लेयर मोहम्मद रिजवान की भी बोली लगी. उन्हें तेलगु टाइटंस ने खरीदा. प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन का आयोजन 25 जून से 31 जुलाई तक होगा, जिसके पहले दौर के मैच पुणे में जबकि दो सेमीफाइनल और फाइनल हैदराबाद में होंगे.

ग्रुप ए से अन्य नीलामी

पुणेरी पल्टन के जसमेर सिंह गुल्ला को 35.5 लाख रुपये में तेलुगू टाइटंस ने खरीदा. जयपुर पिंक पैंथर्स के कुलदीप सिंह को 30.4 लाख में पटना पाइरेट्स ने खरीदा. यू मुंबा के सुरेंद्र नाडा 30 लाख में बंगलुरु बुल्स की टीम में गए. धर्मराज चेरालाथान को 29 लाख में पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस से खरीदा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...