पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चाहता है कि पाक के दिगग्ज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी खुद ही संन्यास लें. इस महीने के आखिर में यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा करने का मौका दे सकता है.

अफरीदी को पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था. हालांकि अफरीदी अभी संन्यास लेने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. हाल में ही उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं और वह राष्ट्रीय टीम में चयन के लिये उपलब्ध हैं.

पीसीबी सूत्रों ने कहा, बोर्ड और राष्ट्रीय चयनकर्ता इससे सहमत नहीं है और उनका मानना है कि अफरीदी को सम्मान के साथ संन्यास लेना चाहिए.

सूत्रों ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद पाकिस्तान अगले साल अप्रैल तक कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेगा और इसलिए वे चाहते हैं कि अफरीदी अगली सीरीज में ही संन्यास की घोषणा कर दें.

उन्होंने कहा, वे अफरीदी से बात करके उन्हें बताना चाहते हैं कि चयनकर्ता अब अगले टी-20 विश्व कप के लिए नई टीम गठित करना चाहते हैं और इसलिए टीम में उनके लिये कोई स्थान नहीं है.

उन्हें वेस्टंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 16वें खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तानी टीम में शामिल करने और मैचों में खिलाने की पेशकश की जाएगी. चयनकर्ता इस श्रृंखला के लिये 15 सदस्यीय टीम का चयन पहले ही कर चुके हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...