कीवी टीम के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रॉस टेलर की माने तो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियन बनकर उभर सकता है.

टेलर ने भारत की मेजबानी में पाकिस्तान को इस साल मार्च में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बताया है. पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 क्रिकेट सीरीज में दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करने वाली न्यूजीलैंड टीम के टेलर ने कहा कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में खिताब का प्रबल दावेदार लगता है.

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बाद एशिया कप में हिस्सा लेना है जबकि न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप के पहले अपनी आखिरी टी-20 सीरीज खेल रहा है जो वर्ल्ड कप के पहले उसकी तैयारियों को पुख्ता करने का अंतिम मौका है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की धरती पर मौजूदा टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में जीतने वाली पाकिस्तान को दूसरे मुकाबले में शिकस्त मिली थी और अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है.

आंकड़ों के लिहाज से दोनों ही टीमों के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. शुरुआती दो मुकाबलों को देखें तो पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर में ओपनर मोहम्मद हफीज को छोड़कर कोई खिलाड़ी खास प्रभावित नहीं कर सका है लेकिन मिडिल और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

मिडिल ऑर्डर में कप्तान शाहिद आफरीदी के अलावा उमर अकमल जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देते हैं. हालांकि गेंदबाजी में टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर और उमर गुल का प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा है.

दूसरी तरफ मेजबान टीम का टॉप ऑर्डर लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है. ओपनर मार्टिन गप्टिल और केन विलियम्सन मैच दर मैच रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर ये दोनों बल्लेबाज एक बार फिर पुरानी लय में बल्लेबाजी करने में सफल रहे तो न्यूजीलैंड की सीरीज जीतने की संभावनाएं ज्यादा प्रबल हो जाएंगी. न्यूजीलैंड ने तीसरे मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...