ओलंपिक में सिर्फ दो मेडल जीतने पर भारत में मनाए जा रहे जश्न का मजाक उड़ाने वाले ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन को दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने करारा जवाब देते हुए इंग्लैंड के क्रिकेट वर्ल्ड कप न जीत पाने की याद दिलाई थी. लेकिन, इस बीच इंग्लैंड की ओर से पाक के खिलाफ वनडे में 444 रन का ताबड़तोड़ स्कोर खड़ा किए जाने के बाद पियर्स ने वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ फिर से ट्विटर वार शुरू कर दी है.

इंग्लैंड के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मॉर्गन ने ट्वीट कर वीरेंद्र सहवाग को चुनौती देते हुए कहा, 'वीरेंद्र सहवाग, मैं आपसे 10 लाख रुपये की शर्त लगाता हूं कि भारत के एक और ओलंपिक गोल्ड जीतने से पहले इंग्लैंड वनडे विश्व कप जीत लेगा.'

हालांकि मॉर्गन ने इससे पहले एक और ट्वीट करते हुए लिखा था, 'वीरेंद्र सहवाग मैं आपसे 10 लाख रुपये चैरिटी की शर्त लगाता हूं कि भारत के एक ओलंपिक गोल्ड जीतने से पहले इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीत लेगा. क्या आप इस शर्त को स्वीकार करते हैं?'

इसके बाद मॉर्गन ने अपनी गलती सुधारते हुए पहले ट्वीट को डिलीट किया और उसके बाद दूसरा ट्वीट किया. गौरतलब है कि भारत अब तक ओलंपिक खेलों में 9 गोल्ड मेडल जीत चुका है. भारत ने 8 गोल्ड हॉकी में जीते हैं, जबकि एक गोल्ड मेडल ने शूटर अभिनव बिंद्रा ने पेइचिंग ओलंपिक में जीता था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...