भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सफलतम कप्तानों में शुमार और मौजूदा सीमित ओवरों और टी20 की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की. धोनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 सीरीज में टीम की कमान नहीं संभालेंगे.
धोनी ने अचानक यह फैसला क्यों लिया इस पर ना तो बीसीसीआई ने कुछ कहा है और ना ही धोनी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. कप्तानी छोड़ने के उनके फैसले को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. क्रिकेट के जानकार उनके इस फैसले के पीछे कई कारण गिना रहे हैं.
पिछले कुछ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा. इस वजह से वह दबाव में भी थे. दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि वह 2019 विश्व कप के लिए नए कप्तान को पर्याप्त समय देना चाहते हैं. अभी अगले वर्ल्ड कप में 2 साल का समय बचा है, ऐसे में अगले कप्तान, जोकि संभवत: विराट कोहली ही होंगे, को अपने मुताबिक वनडे टीम तैयार करने का मौका मिलेगा.
कप्तानी छोड़ने के मुख्य कारण
फ्लॉप बल्लेबाजी
27.80 की औसत से धोनी ने पिछले 13 वनडे मैचों में सिर्फ 278 रन बनाए. पिछले काफी समय से वह तेजी से रन भी नहीं जुटा पा रहे थे.
कप्तानी में नयापन नहीं
कई दिग्गजों का मानना था कि धोनी की कप्तानी में नयापन नहीं रह गया है और वह काफी डिफेंसिव हो गए हैं. भारत ने 2015 में द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 घरेलू सीरीज गंवाई. बांग्लादेश में टीम 1-2 से और ऑस्ट्रेलिया में 1-4 से हारी.
विराट की दावेदारी
टेस्ट में विराट कोहली की शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी से दावा ठोका. इससे धोनी की आलोचना शुरू हुई और उन पर दबाव बढ़ा.
विश्व कप की तैयारी
भारत का पिछले वनडे विश्व कप और टी-20 विश्व कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. यह सवाल उठने लगे कि अब टीम को अगले विश्व कप के लिए नए कप्तान की जरूरत है जो टीम में नया जोश भर सके.
फिटनेस पर सवाल
धोनी की फिटनेस पर भी अंगुली उठने लगी. धोनी 35 साल के हो गए हैं और उम्र असर दिखाने लगी है.
बतौर कप्तान कब खेला आखिरी मैच
एकदिवसीय मैच
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने हेलीकॉप्टर शॉट के लिए लोकप्रिय महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान अपना आखिरी एकदिवसीय मैच 29 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला था. इस मुकाबले में उन्होंने 59 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली थी. भारत ने धोनी की कप्तानी में अपना आखिरी एकदिवसीय सिरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 से जीता.
टी20
28 अगस्त 2016 को धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम बार टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी की. हालांकि इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था.
टैस्ट मैच
धोनी ने (26 से 30 दिसंबर 2014) अपना आखिरी टैस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था. इस मैच की दोनों पारी में उनके (धोनी के) बल्ले से क्रमशः 11 रन (23 गेंद) और 24 नाबाद रन (39 गेंद) निकले थे. हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था.
धोनी का शानदार करियर
1. धोनी ने 31 अक्टूबर 2015 को जयपुर वन डे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन बनाए थे. यह किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इस मैच में उन्होंने 10 छक्के और 15 चौके लगाए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड स्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम था.
2. महेंद्र सिंह धोनी ने 72 टी-20 मैचों में भारत की अगुआई की है, जिसमें भारत ने 41 मैच जीते हैं. एक कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी धोनी के ही नाम है. धोनी के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के डैरन सैमी हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 27 मैच खेले हैं.
3. वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी महेंद्र सिंह के खाते में दर्ज है. उन्होंने 2004 से लेकर 2016 तक 283 वनडे मैचों में 197 छक्के लगाए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंडुलकर के नाम था, जिन्होंने 463 वन डे मैचों में 195 छक्के लगाए थे.
4. 283 मैचों में धोनी ने 9 शतक लगाए हैं. नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2 शतक लगाए हैं, जो इस नंबर पर खेलने वाले खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है. उन्होंने एक शतक 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरा 2007 में एशिया इलेवन और अफ्रीका इलेवन के बीच खेले गए मैच में लगाया था. अब तक 12 बल्लेबाजों ने अपने देश से नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है.
5. धोनी को सिर्फ उनकी कप्तानी के लिए ही जाना नहीं जाता, बल्कि विकेट के पीछे उनकी काबिलियन का लोहा बड़े-बड़े क्रिकेटर भी मानते हैं. कुल 439 इंटरनैशनल मैचों में उन्होंने 152 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है. अब तक कुल 3 ही ऐसे विकेटकीपर हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है.
6. यह एक अनोखा ही रिकॉर्ड है. 73 टी-20 मैचों में धोनी ने कुल 1112 रन बनाए हैं, जो टी-20 में किसी भी कप्तान द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 48 है यानी उन्होंने अब तक एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है. तो यह रिकॉर्ड हुआ बतौर कप्तान बिना हाफ सेंचुरी बनाए सर्वाधिक रन बनाने का. बिना अर्धशतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड धोनी के बाद आयरलैंड के गैरी विलसन का है.
7. यूं तो धोनी विकेटकीपिंग और बैटिंग ही करते हैं, लेकिन उन्होंने बतौर विकेटकीपर भी सबसे ज्यादा बार बॉलिंग की है. धोनी ने विकेटकीपर रहते हुए 132 गेंदें डालीं और 1 विकेट भी लिया.
8. धोनी विश्व के दूसरे ऐसे कप्तान हैं, जिनकी अगुआई में देश ने 100 से ज्यादा बार वन डे में जीत हासिल की है. अक्टूबर 2016 तक भारत उनकी कप्तानी में 108 वनडे जीत चुका है.
9. रिकी पॉन्टिंग और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के बाद वह तीसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा इंटरनैशनल मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है.
10. धोनी इकलौते ऐसे भारतीय विकेटकीपर हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में डबल सेंचुरी बनाई है.
11. धोनी विश्व के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी-टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 आईसीसी वर्ल्ड कप, और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती हैं.
12. जबसे धोनी ने कप्तानी संभाली थी, उससे लेकर अगले 11 टेस्ट मैच तक भारत कोई टेस्ट नहीं हारा था.
महेंद्र सिंह धोनी का टैस्ट करियर
90 टैस्ट मैच में 144 पारी, 4876 रन, 224 उच्चतम स्कोर, बल्लेबाजी औसत 38.09, स्ट्राइक रेट 59.11, 6 शतक और 33 अर्द्धशतक
महेंद्र सिंह धोनी का वनडे करियर
283 वनडे मैच में 246 पारी, 9110 रन, 183 (नाबाद) उच्चतम स्कोर, बल्लेबाजी औसत 50.89, स्ट्राइक रेट 88.80, 9 शतक और 61 अर्द्धशतक
महेंद्र सिंह धोनी का टी20 करियर
73 टैस्ट मैच में 63 पारी, 1112 रन, 48 रन (नाबाद) उच्चतम स्कोर, बल्लेबाजी औसत 35.87, स्ट्राइक रेट 122.33, एक भी शतक और अर्द्धशतक नहीं.
2019 वर्ल्ड कप खेलेंगे धोनी
जानकारों के मुताबिक, धोनी अगला वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. वह इसके लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने 2014 में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. अब विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर धोनी अपने खेल पर फोकस कर सकेंगे.
कोहली बन सकते हैं कप्तान
धोनी के कप्तानी छोड़ने पर माना जा रहा है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपी जा सकती है. धोनी ने 199 वनडे में कप्तानी की है जिसमें भारत में 110 मैच जीते हैं और 74 हारे हैं. धोनी ने 72 टी-20 मैचों में भी भारत की कमान संभाली है. इनमें से 41 में टीम को जीत मिली और 28 में हार का स्वाद चखना पड़ा.