भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया. कोहली की कप्तानी और अश्विन की फिरकी को लेकर खूब बात हो रही है. सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक ने इंडियन टीम को बधाई दी. सोशल मीडिया यूजर्स कहां पीछे रहने वाले थे. अपने-अपने अंदाज में सभी ने वाहवाही दी.
इनमें से एक फनी विडियो तो वायरल हो गया, जिसे खुद रविचंद्रन अश्विन ने भी ट्विटर पर शेयर किया. अश्विन ने विडियो का लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे नहीं पता मेरी हंसी कब रुकेगी.'
आखिर ऐसा क्या है विडियो में?
सस्पेंश को खत्म करते हुए आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है. आपको फिल्म 'लगान' तो याद ही होगी. आमिर खान के किरदार भुवन और आदित्य लखिया के रूप में कचरा को कौन भूल सकता है. इस विडियो में भी आपको लगान की ही कहानी दिखेगी, नए किरदारों के साथ.
लगान फिल्म के सीन को एडिट कर इसमें नए किरदारों को जोड़ा गया है. भुवन की जगह इसमें आपको कप्तान विराट कोहली नजर आएंगे और कचरा बने हैं अश्विन. विडियो में हरभजन सिंह, रिद्धिमान साहा, मार्टिन गुप्टिल और रोस टेलर भी दिख रहे हैं.