कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की बेहतरीन टीमों में से एक मानी जाती है. कोलकाता की टीम दो बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा चुकी है. और इस सीजन फाइनल में पहुंचने के लिए आज कोलकाता ती टीम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी.
इस हार जीत के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल ही में आईपीएल में अपने दस साल पूरे होने का जश्न मनाया. इस दौरान बॉलीवुड के किंग खान ने गंभीर समेत दूसरे नाइट राइडर्स खिलाड़ियों की तुलना अपने किरदारों से की.
बातचीत के दौरान जब शाहरुख से पूछा गया कि टीम में कौन सा ऐसा खिलाड़ी है जो सबसे ज्यादा शराब पीता है? तो शाहरुख ने क्रिस लिन का नाम लिया. उन्होंने लिन को टीम का ‘देवदास’ बताया.
इसके बाद शाहरुख से पूछा गया कि कौन सा ऐसा खिलाड़ी है जो उनकी फिल्म स्वदेश के ‘मोहन भार्गव’ का किरदार निभा सकता है. जवाब में शाहरुख ने कहा कि, “मोहन भार्गव बहुत शांत, ईमानदार और गंभीर शख्स है जो कभी मुस्कुराता नहीं. गौतम गंभीर को ही ‘मोहन भार्गव’ होना चाहिए.”
शाहरुख ने एक एक करके कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ियों को अपनी फिल्म के किरदार के नाम दिए. शाहरुख ने मनीष पांडे को फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का राहुल बताया. उन्होंने कहा, ”दिल तो पागल है का राहुल काफी अच्छा दिखता था. मुझे लगता है कि मनीष पांडे भी काफी अच्छा दिखता है, इसलिए वह राहुल है.”
शाहरुख ने नाइट राइडर्स के ताबड़तोड़ बल्लेबाज यूसुफ पठान को ‘रईस’ बताया. उन्होंने कहा, “रईस तो यूसुफ भाई हो सकते हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है.” वहीं नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कैलिस को शाहरुख ने ‘डियर जिंदगी’ का ‘जहांगीर खान’ बताया.