इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 10 की शुरुआत हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में शानदार रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फिल्म अभिनेत्री एमी जैक्सन रहीं.

इस दौरान पूर्व कप्तानों को सम्मानित किया गया, जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली के अलावा कई दिग्गज शामिल रहे. इस मौके पर वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद रहे. आरसीबी और सनराइजर्स के कप्तान अपनी-अपनी टीमों के साथ मैदान पर आए.

इन सब के अलावा क्रिकेट फैंस के लिए खास बात यह है कि आईपीएल के इस सीजन में एक के बजाय आठ अलग-अलग ओपनिंग सेरेमनी होनी है.

हैदराबाद के बाद गुरुवार को यानी की 6 अप्रैल 2017 को पुणे में ओपनिंग सेरेमनी होगी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख परफॉर्म करेंगे.

गुजरात के राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 7 अप्रैल को टाइगर श्रॉफ क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करेंगे.

वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डन में श्रद्धा कपूर और सिंगर मोनाली ठाकुर 13 अप्रैल को परफॉर्म करेंगी. इसके बाद 15 अप्रैल को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला ग्राउंड में परिणीति चोपड़ा परफॉर्म करती नजर आएंगी.

इसके अलावा बंगलुरु, इंदौर और मुंबई का कार्यक्रम अभी तय किया जाना बाकी है. बंगलुरु और इंदौर में पहला मैच 8 अप्रैल को होगा जबकि मुंबई में पहला मैच 9 अप्रैल को होना है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...