इसे महज एक संयोग ही कह सकते हैं कि विराट कोहली से पहले जितने भी भारतीय टेस्ट कप्तान अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खेलने गए, वो दूसरी बार कप्तान के तौर पर वहां टेस्ट सीरीज खेलने नहीं जा सके.

कोहली से पहले भारतीय क्रिकेट इतिहास में 10 ऐसे कप्तान हुए जो वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गए. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले और पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान धोनी ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की मगर उन्हें भी कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज जाने का मौका एक ही बार मिला.

आइए एक नजर डालते हैं भारतीय टेस्ट क्रिकेट के उन कप्तानों पर जो वेस्टइंडीज दौरे पर गए और उस दौरे पर क्या नतीजा रहा.

विजय सैमुअल हजारे (1953)

ये भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान थे जो वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे. इनकी कप्तानी में दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसे वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीता था. चार मैच ड्रॉ रहे थे.

नारी कांन्ट्रैक्टर (1962)

इस वर्ष दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसे इंडीज ने 5-0 से जीता था.

अजित वाडेकर (1971)

वाडेकर की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी जिसे वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीता था. शेष मैच ड्रॉ रहे थे.

बिशन सिंह बेदी (1976)

बेदी की कप्तानी में भारत ने वहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. ये सीरीज भारत ने 1-2 से गवां दिया था.

कपिल देव (1983)

कपिल की कप्तानी में विश्व विजेता भारतीय टीम इंडीज दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई थी. वेस्टइंडीज ने ये सीरीज 2-0 से जीता था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...