बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट से जुड़ा हुआ एक अहम फैसला लेते हुए भारतीय महिला क्रिकेटरों को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट लीग में खेलने की अनुमति दे दी है. ये फैसला बीसीसीआई की महिला क्रिकेट समिति के मीटिंग में लिया गया और अब भारतीय महिला क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग और इंग्लैंड के महिला सुपर लीग में खेल सकती हैं.

बोर्ड के इस कदम को महिलाओं के खेल के विकास के लिए उठाए गए कदम के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले बोर्ड ने महिलाओं को केन्द्रीय अनुबंध में लाने का फैसला भी किया था.

इस साल इंग्लैंड का महिला सुपर लीग 30 जुलाई से 14 अगस्त तक खेला जाएगा. ये इस लीग का पहला संस्करण है और अब बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है तो देखना है कि कितनी भारतीय महिला क्रिकेटर इस लीग में हिस्सा लेती हैं. हालांकि इस मामले में बीसीसीआई ने काफी देरी कर दी है क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी की पूर्ण सदस्य देशों को भागीदारी के लिए एक चिट्ठी लिखी थी जिसका जवाब बीसीसीआई ने अभी तक नही दिया है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस लीग में 18 विदेशी महिला खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी शामिल हैं. 6 टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए हर टीम की घोषणा अप्रैल में ही कर दी गई थी और ऐसे में भारतीय महिला खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल है.

इसके अलावा महिला बिग बैश लीग के पहले संस्करण में भी भारतीय महिला क्रिकेटर मौजूद नहीं थी और अब ये देखना काफी महत्वपूर्ण होगा कि क्या इस साल के अंत में होने वाले इस लीग में भारतीय खिलाड़ी खेलती हैं या नही? अगर प्रमुख भारतीय महिला क्रिकेटर की बात करें तो टीमों को मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधना और झूलन गोस्वामी को शामिल करने में दिलचस्पी होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...