टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है. भारत की मेजबानी में मार्च से शुरू होने वाले इस महामुकाबले के लिए फैन्स की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी और उनकी हेयरस्टायलिस्ट सपना भावनानी नजर आ रही हैं.
स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'अब समय आ गया है फैन्स की तैयारी का टीम इंडिया और धौनी को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में मदद करने के लिए. आपकी क्या तैयारी है?'
वीडियो की शुरुआत धौनी के इस डायलॉग के साथ होती है, 'विराट और जड्डू कहते हैं कि जिवा के आने के बाद से मैं बहुत बोरिंग हो गया हूं.' वीडियो में धौनी और हेयरस्टायलिस्ट उनके नए हेयरस्टाइल को डिस्कस करते नजर आ रहे हैं.
लेकिन अंत में दोनों किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाते हैं. वीडियो बहुत मजेदार है. और आपने अगर अभी तक नहीं देखा तो इसे जरूर देखिए-
It is the fans' turn to do their #Taiyaari to help @msdhoni & the Indian team win the #WT20. What's your #Taiyaari? https://t.co/9IAWDdr6cB
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 5, 2016