पिछले साल जिंबाब्वे के खिलाफ अपने पहले ही वनडे मैच में शतक लगाकर लोकेश राहुल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. लोकेश राहुल अपने पहले ही वनडे मैच में शतक जमाने वाले एकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए थें. इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपने वनडे पहले मैच में शतक नहीं लगा पाया था. कुछ बल्लेबाज ऐसे थे जो शतक के करीब पहुंचे लेकिन शतकीय पारी नहीं खेल पाएं. तो आइए अपने पहले वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं.

लोकेश राहुल (100*)

2016 के जिंबाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम की ओर से लोकेश राहुल ने अपने पहले ही मैच में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया. लोकेश राहुल ने 115 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 100* रनों की पारी खेली. लोकेश राहुल ने इस मैच में छक्का लगाकर ना सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि भारत को जीत भी दिलाई.

रॉबिन उथप्पा (86)

2006 में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलते हुए रॉबिन उथप्पा ने 86 रनों की पारी खेली थी. रॉबिन उथप्पा ने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 96 गेंदों में 86 रन बनाए थे. ये उस दौर में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा पहले वनडे में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था.

बृजेश पटेल (82)

1974 में बृजेश पटेल ने अपना पहला वनडे मैच खेला था. मैच में बृजेश पटेल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए 82 रनों की आक्रामक पारी खेली. बृजेश पटेल ने मात्र 78 गेंदों 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रन ठोंक दिये.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...