इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 9 सीजन हो चुके हैं. दसवें सीजन की तैयारी चल रही है. अब तक के 9 सीजन से कई ऐसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई.

2017 के सीजन में भी कई सारे युवा भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. अब देखना ये है कि उनका प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन में कैसा रहता है और क्या आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर वो नैशनल टीम में अपनी जगह बना पाएंगें.

आइए एक नजर डालते हैं 5 भारतीय खिलाड़ियों पर जिन्होंने आईपीएल से अपनी पहचान बनाई.

प्रज्ञान ओझा

प्रज्ञान ओझा अकेले ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग में पर्पल कैप जीत चुके हैं. 2010 के सीजन में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 21 विकेट भी चटकाए थे.

2009 में डेक्कन चार्जर्स की आईपीएल विनिंग टीम का वो हिस्सा थे और चार्जर्स की जीत में उनका अहम योगदान था.

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला. उन्हें बांग्लादेश और 2008 के एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया. 2009 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर अगले कुछ सालों तक उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.

युसुफ पठान

आईपीएल से पहले आक्रामक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में अच्छे-खासे रन बनाए. 2008 में पहले आईपीएल सीजन में वो राजस्थान रॉयल्स की विनिंग टीम का हिस्सा थे.

पहले आईपीएल सीजन में पठान ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द् मैच चुने गए थे. उस सीजन में यूसुफ पठान ने 31.07 की औसत और 179.01 की शानदार स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...