अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज की है. कप्तान अभिषेक शर्मा (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में मेजबान श्रीलंका को 34 रनों से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया. आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था.

श्रीलंका की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 239 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने लगातार तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है. इससे पहले 2012 और 2014 में भी भारतीय टीम ने यह टूर्नमेंट जीता था.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु राणा (71) और शुभम गिल (70) की बेहतरीन पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए थे. इसके बाद कप्तान की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की. अभिषेक के अलावा राहुल चाहर ने 3 और यश ठाकुर ने एक विकेट लिया. अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया और राणा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को मनचाही शुरुआत नहीं मिली. ठाकुर ने विश्वा चतुरंगा (13) को 27 के कुल योग पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. दूसरे छोर पर रेवेन केली (62) लगातार रन बना रहे थे. उन्हें हसिथा बोयागोदा (37) का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 105 पहुंचा दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की. बोयागोदा को अभिषेक ने अपना पहला शिकार बनाया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...