भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम सीरीज में शानदार खेल दिखाने की पूरी कोशिश करेगी. साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली सीरीज को जीतने का भरपूर प्रयास करेंगे.

भारत-इंग्लैंड के बीच आज से पहले भी कई वनडे सीरीज हुए हैं, लेकिन 15 जनवरी से शुरू होने वाला सीरीज कफी खास है. जानिए आखिर क्यों खास है भारत-इंग्लैंड सीरीज.

कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी

बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज करने वाले एमएस धोनी कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे. धोनी ने हाल में सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ी है. लेकिन उन्होंने खुद को चयन के लिए उपलब्ध रखा था जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में चुन लिया था.

अब जब इंग्लैंड के खिलाफ धोनी मैदान पर उतरेंगे तो वह भारत के कप्तान नहीं रहेंगे और वह सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ही भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.

पहली बार तीनों प्रारूपों में कप्तानी करेंगे विराट कोहली

महेंद्र सिंह धोनी के सामित ओवरों के पद से कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट कोहली भारत के तीनों प्रारूपों के कप्तान बन चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जब वह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे तो वह पहली बार तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की बागडोर अपने हाथ में रखेंगे. विराट कोहली को टेस्ट कप्तानी पहले ही मिल चुकी थी. लेकिन वनडे और टी20 टीम की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही थे.

3 साल बाद युवराज सिंह की वनडे टीम में वापसी

जब चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान किया तो एक नाम ने सभी को चौंका दिया और वो था युवराज सिंह का नाम. 2019 विश्व कप खेलने का सपना संजोय युवराज सिंह के के लिए ये बेहद ही अच्छी खबर थी. लेकिन क्या आपको पता है युवराज जब इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में उतरेंगे तो वह लगभग 3 साल बाद भारतीय वनडे टीम में दोबारा खेलने का गौरव प्राप्त करेंगे. युवराज सिंह ने आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय साल 2013 में 11 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था.

इंग्लैंड के खिलाफ हार के सिलसिले को तोड़ने की होगी कोशिश

भारत भले ही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराकर इतरा रहा हो लेकिन क्या आपको पता है कि भारत पिछले तीन मैचों से इंग्लैंड को हरा नहीं पाया है. इंग्लैंड की मेजबानी में खेली गई वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को आखिरी मैच में हराया था और यह सिलसिला ऑस्ट्रेलिया में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज तक जारी रहा. त्रिकोणीय सीरीज में भारत को इंग्लैंड ने दोनों मैचों में हराया. इस लिहाज से भारत पहले वनडे को जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ हार के सिलसिले को तोड़ने की पूरी कोशिश करेगा.

3 साल बाद टीम में एक साथ खेलेंगे युवराज-धोनी

कभी भारत के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले युवराज सिंह और एमएस धोनी लगभग तीन साल बाद फिर से भारतीय टीम में एक साथ खेलते नजर आएंगे. धोनी और युवराज ने मिलकर भारत को कई ऐतिहासिक और यादगार मैच जिताए हैं. लेकिन साल 2013 में युवराज के टीम से बाहर होने के बाद दोनों एक साथ भारत के लिए नहीं खेल पाए. लेकिन अब जबकि युवराज सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुन लिया गया तो एक बार फिर से भारत के लिए युवराज और धोनी साथ खेलते नजर आएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...