क्रिकेट इतिहास में शायद ही कभी ऐसा देखने को मिला होगा जब टीम के एक ही खिलाड़ी ने रन बनाए हों और बाकी सभी खिलाड़ी खाता भी न खोल पाए हों. साउथ-अफ्रीका के प्रिटोरिया में खेले जा रहे साउथ-अफ्रीका अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में ऐसा देखने को मिला. यहां टीम की एक खिलाड़ी ने 160 रन बनाए जबकि अन्य 9 बल्लेबाज शून्य रन पर यानी बिना खाता खोले मैदान से लौटे. बावजूद इसके टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.
यह अद्भुत मैच पुमालंगा और ईस्टर्नस के बीच खेला गया. हुआ यूं कि पुमालंगा टीम की ओर से शानिया ली स्वार्ट ने 160 रन की पारी खेली. स्वार्ट ने अपनी पारी में 144 रन चौके और छक्कों से बनाए. उन्होंने नाबाद पारी में 86 गेंद का सामना किया और 18 चौके व 12 छक्के लगाए. लेकिन उनके अलावा पुमालंगा टीम की बाकी प्लेयर्स खाता भी नहीं खोल पाईं. टीम के स्कोर में नौ रन एक्स्ट्रा के रूप में जुड़े.
स्वार्ट क्रीज में मौजूद रहीं और उनके सामने साथी आठ बल्लेबाज जीरो पर वापस पवैलियन लौट गईं. पुमालंगा की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 10वें विकेट के लिए 61 रन की हुर्इ. स्वार्ट ने निकोलेट फिरी के साथ यह पार्टनरशिप की. इसमें फिरी ने तीन गेंद का सामना किया और वह भी नाबाद लौटीं.
पुमालंगा टीम की हालत इतनी खराब रही कि कोई भी बल्लेबाज 10 से ज्यादा गेंद का सामना ही नहीं कर पाईं. स्वार्ट ने 86 गेंद खेली और उनके बाद सी स्वानपूल ने 10 गेंदों का सामना किया. ईस्टर्न की ओर से कुल आठ गेंदबाजों ने बॉलिंग की. खोजा मासिंगीता ने चार ओवर में 15 रन दिए और पांच विकेट निकाले.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन