इमरान ताहिर और हाशिम अमला के रिकार्ड प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के छठे मैच में वेस्टइंडीज को 139 रन से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 343 रन बनाये. जवाब में कैरेबियाई टीम 38 ओवर में 204 रन पर आउट हो गई. ताहिर ने नौ ओवर में 45 रन देकर सात विकेट लिये जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

वहीं अमला ने भी वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले गये मुकाबले में विश्व रिकॉर्ड बना लिया है और टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली और विवि रिचर्ड्स को पछाड़ दिया है. अमला ने वेस्‍टइं‍डीज के खिलाफ अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 110 रनों की शतकीय पारी खेली.

अमला ने अपनी पारी में 99 गेंद का सामना किया, जिसमें उन्‍होंने 13 चौके लगाये. अमला ने कैरियर का 23वां शतक जमाया और दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक शतक लगाने वाले दुसरे खिलाड़ी बन गये. साथ ही वो दुनिया के सातवें खिलाड़ी भी बन गये हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के (24 शतक) नाम है.

अमला ने अपना 23वां शतक पूरा कर भारत के विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. अमला ने 132 पारियों में 23वां शतक जमाया है, वहीं विराट कोहली को अपना 23वां शतक बनाने में 157 पारियों का सहारा लेना पड़ा था.

अमला ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 14 पारियों में 1000 रन पूरा कर लिया है और विवि रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रिचर्ड्स ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 15 पारियों में 1000 रन बनाये थे. इसके अलावा अमला ने वेस्‍टइंडीज की धरती में अपना तीसरा शतक भी पूरा कर लिया और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व महान बल्‍लेबाज मैथ्‍यू हेडन की बराबरी कर ली. हेडन ने 16 पारियों में तीन शतक बनाया और अमला ने तीन शतक केवल 9 पारियों में ही बना डाला.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...