वेस्टइंडीज के एक 23 वर्षीय बल्लेबाज ने महज 21 गेंदों में शतक जड़ दिया. इराक थॉमस नाम के इस बल्लेबाज ने यह रिकॉर्ड टोबेगो क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टी20 टूर्नामेंट में बनाया. थॉमस ने अपनी पारी में 31 गेंदों पर नाबाद 131 रन ठोक डाले.
त्रिनिदाद व टोबेगो क्रिकेट एसोसिएशन के टी-20 टूर्नामेंट में स्पेसाइड्स द्वारा दिए गए 152 रनों के लक्ष्य को स्कारबोरो ने मात्र 8 ओवरों में हासिल किया. थॉमस बेहद आक्रामक बल्लेबाज है, वे इससे पहले चार्लोटविले के खिलाफ 53 गेंदों में 97 रन बना चुके हैं.
थॉमस ने कहा- मैं ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाकर बहुत खुश हूं. मुझे ज्यादा समय नहीं हुआ है और इस दौरान छोटे प्रारूप में शतक बनाकर मैं बहुत खुश हूं. यह ग्राउंड छोटा है, इसके चलते इस लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल नहीं था. इसी के मद्देनजर मैंने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.
वैसे इससे पहले टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल के नाम था गेल ने यह कीर्तिमान आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की तरफ से 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था. गेल ने उस मैच में रिकॉर्ड 175 नाबाद रनों की पारी खेली थी. गेल ने इस मैच में मात्र 30 गेंदों में शतक बनाया था.