टीम इंडिया के कोच पद को लेकर पूर्व टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसमें बाकी क्रिकेट दिग्गज भी कूदते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मुद्दे पर टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शास्त्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो टीम का कोच नहीं चुने जाना बर्दाश्त ही नहीं कर पा रहे हैं.
गंभीर ने कहा, 'रवि शास्त्री जिस तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं इससे बस उनकी हताशा ही नजर आ रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए अनिल कुंबले से बेहतर विकल्प और कोई हो ही नहीं सकता था.'
गलत दावा कर रहे हैं शास्त्री
गंभीर ने कहा कि कुंबले इस रेस में पहले से ही सबसे आगे थे. उन्होंने कहा, 'रवि शास्त्री से यह बात हजम ही नहीं हो रही है कि उन्हें कोच का पद नहीं मिला. बीसीसीआई ने जिस तरह से कोच चुना उसमें अनिल कुंबले ही बेस्ट कैंडिडेट थे. जब उन्होंने इस पद के लिए आवेदन भरा था तो वो इसके लिए सबसे अच्छी पसंद थे.'
शास्त्री को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, 'शास्त्री लगातार दावा कर रहे हैं कि उनके कार्यकाल में टीम इंडिया बहुत सफल हुई है. लेकिन उन्होंने कभी नहीं बताया कि हम बांग्लादेश में वनडे सीरीज क्यों हारे, दक्षिण अफ्रीका से घरेलू वनडे सीरीज क्यों हारे. हमने दो वर्ल्ड कप खेले- ऑस्ट्रेलिया में 2015 वनडे वर्ल्ड कप और भारत में 2016 टी-20 वर्ल्ड कप. एक हमने भारत में खेला और फिर भी सेमीफाइनल तक ही पहुंच सके. यह कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है.'