ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों घरेलू क्रिकेट सीरीज 'शैफील्ड शील्ड' खेली जा रहा है. इस सीरीज के एक मैच में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देख क्रिकेट फैन्स की हंसी नहीं रूक रही है. ये घटना विक्टोरिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीमों के बीच हुए मैच में हुई. इस मैच में ऐसा कुछ हो गया, जो शायद क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ.

विक्टोरिया के फवाद अहमद ने ऐसा किया जिसे शायद ही किसी बल्लेबाज ने किया होगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर फवाद मैच में बल्लेबाजी करने जाते वक्त बैट लेकर जाना ही भूल गए.

फवाद क्रीज तक पहुंचते इससे पहले ही अचानक उन्हें ध्यान आया कि उन्होंने बैट तो साथ में लाया ही नहीं, इसके चलते वे वापस बाहर लौटे. इसी दौरान उनका एक साथी बल्ला लेकर उन्हें देने आया. यह देखकर बाकी खिलाड़ी और मैदान पर मौजूद दर्शक हंस रहे थे. फवाद की इस हरकत को कैमरों में कैद कर लिया गया और वह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.

35 वर्षीय फवाद दो सत्रों तक विक्टोरिया की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. लेकिन वे पिछले कुछ मैचों से प्लेइंग इलेवन से बाहर थे और इसी मैच से उन्होंने वापसी की. शायद इसी तनाव में वे बल्लेबाजी के लिए जाते वक्त बल्ला लेकर जाना भूल गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...