यह जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि पहलवान योगेश्वर दत्त हर मिनट कमाई के मामले में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से आगे हैं. योगेश्वर प्रो-कुश्ती लीग में हर मिनट 1.65 लाख रुपए कमाते हैं, जबकि विराट और धोनी आईपीएल में 75-75 हजार रुपए/मिनट के आसपास कमाते हैं. युवराज सिंह 1.01 लाख प्रति मिनट कमाते हैं.

सुपर इनसाइट ने इंडियन स्पोर्ट्स में खिलाड़ियों को मिलने वाली सैलरी से जुड़ी रिपोर्ट में आंकड़ों को लेकर ये दावे किए हैं. सुपर इनसाइट के डायरेक्टर रमन रहेजा ने रिपोर्ट में भारत के 7 स्पोर्ट्स की 8 लीग्स का ब्योरा दिया है.

क्रिकेटरों में युवराज सिंह 1.01 लाख प्रति मिनट के हिसाब से 17वें नंबर पर आते हैं. विराट कोहली 29वें, महेंद्र सिंह धोनी 34वें और सुरेश रैना 48वें नंबर पर हैं. इनका प्रति मिनट सैलरी का आंकड़ा 75 हजार रुपए के आसपास है. इन सभी से आगे योगेश्वर हैं जो लंदन ओलिंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.

इन लीग्स को किया शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग (क्रिकेट), हॉकी इंडिया लीग, प्रीमियर बैडमिंटन लीग, प्रो-कबड्डी, प्रो-कुश्ती लीग, फुटबॉल की इंडियन सुपर लीग, टेनिस की इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग और चैम्पियंस टेनिस लीग.

टेनिस खिलाड़ी सबसे आगे

ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे आईपीटीएल में खेलकर 14.34 लाख रुपए प्रति मिनट के हिसाब से सबसे आगे हैं. टॉप छह खिलाड़ी टेनिस के हैं और 7वें नंबर पर योगेश्वर आते हैं.

लीग्स में 1100 करोड़ रुपए खर्च

आठ लीग्स में अलग-अलग लोगों की सैलरी पर 1100 करोड़ रुपये खर्च होते हैं, जो 2015 के भारतीय खेल बजट का 75 फीसदी है. इनमें 823 करोड़ रुपए प्लेयर्स की सैलरी पर खर्च होते हैं. भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी पर 296 करोड़ रुपए और विदेशी खिलाड़ियों पर 517 करोड़ रुपए खर्च होते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...