भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही तीसरे वनडे में महज 23 रन बनाए, लेकिन यह मैच उनके लिए यादगार बन गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि धौनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में कप्तान के रूप में यह 300वां मैच था. धौनी से पहले कप्तानों के इस विशिष्ट समूह में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग शामिल है.
पॉन्टिंग ने 2002 से 2012 के बीच 324 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली. ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार पॉन्टिंग के नेतृत्व में कंगारूओं ने 230 मैचों में जीत दर्ज की जबकि मात्र 77 में उसे हार का सामना करना पड़ा. उनके नेतृत्व में टीम की सफलता का प्रतिशत 67.90 रहा. इस सूची में फ्लेमिंग 303 मैचों में न्यूजीलैंड की कमान संभालकर दूसरे स्थान पर है. उनकी अगुआई में कीवी टीम को 128 मैचों में जीत तथा 135 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उनकी सफलता का प्रतिशत 42.24 रहा.
धौनी ने 300 मैचों में टीम की कमान संभाली. ब्रिस्बेन में 15 जनवरी को हुए दूसरे वनडे तक के आंकड़ों की बात की जाए तो धोनी की अगुआई में खेले 299 मैचों में 156 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. 111 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. धौनी ने टीम इंडिया की कमान 60 टेस्ट मैचों में संभाली. 188 वनडे और 51 टी-20 मैचों में भी वे टीम की कमान संभाल चुके हैं.