क्रिकेट का कोई मैच अपने रोमांच के चरम पर हो और बारिश आ जाए, तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है. आप अगर अपने दिमाग पर जोर दें, तो आपको कितने ही ऐसे मैच याद आ जाएंगे, जिन्हें बारिश ने धो दिया.

ज्यादा दूर ही क्यों जाएं वर्तमान में न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में ही बारिश बाधा बनी थी. कुछ देर की बारिश ने मैदान को इतना गीला कर दिया कि मैदान से पानी हटाने के लिए सुपर सोपर्स का इस्तेमाल करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया में तो ग्राउंड सुखाने के लिए हेलीकॉप्टर तक की मदद ली जाती है. लेकिन बारिश के बाद अब मैदान को सुखाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. हैदराबाद में इंजिनियरिंग के एक छात्र यामालैया ने एक ऐसा कवर डिजाइन करने में जुटे हैं, जो क्रिकेट मैदान को तेज बारिश में भी भीगने नहीं देगा.

इस कवर की बदौलत अब मैदान पर सुपर सोपर्स या हेलीकॉप्टर आदि की जरुरत नहीं पडे़गी. यामालैया ने अपने इस खास डिजाइन का पेटेंट हासिल करने के लिए आवेदन दर्ज किया है.

यामालैया के मुताबिक उनका यह कवर किसी भी आकार के ग्राउंड को कवर करने में सक्षम होगा. यह एक ही कवर पूरे ग्राउंड को ढक लेगा. ग्राउंड्स को बारिश से बचाने के लिए अभी कई कवर्स इस्तेमाल में लाए जाते हैं, जिन्हें एक के ऊपर एक रख कर मैदान पर बिछाया जाता है. इसके बावजूद यह कवर पूरे ग्राउंड को गीला होने से बचा नहीं पाते और बारिश रुकने के बाद मैदान को सुखाने के लिए सुपर सोपर्स या हेलीकॉप्टर आदि का सहारा लिया जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...