भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.

भारतीय टीम सीरीज 3-0 से पहले ही जीत चुकी है. अब 'विराट टीम' की कोशिश होगी सीरीज पर 4-0 से कब्जा जमाने की.

मैच की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने इंग्लैंड की तरफ से बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. कुक टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.

उमेश यादव की पहली ही गेंद पर दो रन लेने के साथ ही कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर लिए. इंग्लैंड की तरफ 11,000 रन बनाने वाले वो पहले बल्लेबाज हैं. कुक ने यह कारनामा 10 साल और 290 दिनों में किया. अभी तक कोई भी बल्लेबाज इतने कम समय में 11,000 रन नहीं बना पाया था.

हालांकि पारी के हिसाब से वो काफी पीछे हैं. 140 टेस्ट और 252 पारियों में उन्होंने यह कारनामा किया. सबसे तेज 11,000 रनों का आंकड़ा छूने के मामले में कुक ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर और वेस्टइंडीज के शिव नारायण चंद्रपाल को पीछे छोड़ दिया.

बॉर्डर ने 259 और चंद्रपाल ने 256 पारियों में यह कारनामा किया था. सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम दर्ज है. संगकारा ने 208 पारियों में यह कारनामा किया था.

11,000 रनों के क्लब में पहुंचने वाले कुक 9वें बल्लेबाज बन गए हैं. उनके अलावा संगकारा, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, जैक कालिस, महेला जयवर्धने, चंद्रपाल और बॉर्डर इस क्लब में शामिल हैं.

दोनों टीमों ने किए बदलाव

इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने प्लेइंग इलेवन में दो-दो बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन और क्रिस वॉक्‍स की जगह लियाम डॉसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने ली है. इसके अलावा भारतीय टीम में भुवेश्‍वर कुमार की जगह ईशांत शर्मा और जयंत यादव की जगह अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया गया है.

भारत का पलड़ा है भारी

दोनों ही टीमों के बीच एक बार फिर से जबरदस्त मुकाबला देखने की उम्मीद की जा रही है. इस मैदान पर इंग्लैंड ने आठ टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे तीन टेस्ट में जीत मिली है और चार में हार. इसके अलावा भारत ने यहां 31 में से 13 टेस्ट जीते हैं.

कोहली तोड़ सकते हैं गावस्कर का रिकॉर्ड

इस मुकाबले में कप्तान कोहली का इंतजार एक नया कीर्तिमान कर रहा है. अगर विराट इस मैच में 135 रन बनाते हैं तो वो एक सीरीज में सुनील गावस्कर द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों 774 के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर अपनी पदार्पण सीरीज में 774 रन बनाए थे. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक चार मैचों की सात पारियों में दो शतकों की मदद से 640 रन बनाए हैं और उनका औसत 128.00 है.

कपिल से आगे निकल सकते हैं अश्विन

भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन शानदार फॉर्म में हैं. वो अबतक चार टेस्ट मैच में 27 विकेट झटक चुके हैं. जिसमें पारी में पांच विकेट तीन बार और टेस्ट में 10 विकेट एक बार शामिल हैं. अश्विन के पास एक कैलेंडर वर्ष में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज कपिल देव का सर्वाधिक 75 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है.

कपिल ने 1983 में 18 मैचों में 75 विकेट हासिल किए थे, जबकि अश्विन ने 11 मैचों में 71 विकेट ले लिए हैं. चेन्नई वैसे भी अश्विन का घरेलू मैदान है और इस मैदान में 2013 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 12 विकेट हासिल किए थे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत

विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव

इंग्लैंड

एलिस्टर कुक (कप्तान), कीटन जेनिंग्स, जो रूट, मोईन अली, जानी बेयरस्टो,बेन स्टोक्स,जोस बटलर,लियाम डॉसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, आदिल राशिद, जेक बाल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...