आईपीएल का दसवां सीजन खत्म होते ही अब सबकी नजर इंग्लैंड में 1 जून से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर है. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सभी क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं. लेकिन 4 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली मैच बहुप्रतिक्षित मैच है. पूरा क्रिकेट जगत और क्रिकेट प्रेमी इस मैच के इंतजार में है. सभी को उस क्षण का इंतजार है जब खेल के मैदान में दो चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे.

लेकिन इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेट प्रशंसक चाचा शिकागो ने कुछ ऐसा कहा कि सब अचंभित हो गएं.

पाकिस्तानी क्रिकेट में 'चाचा शिकागो' के नाम से मशहूर मोहम्मद बशीर का मानना है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम का टीम इंडिया से कोई मुकाबला नहीं है. भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों में हमेशा दिखाई देने वाले 'चाचा शिकागो' मैच में दोनों देशों के झंडे लेकर पहुंचते हैं.

पिछले 6 सालों में यह पहला मौका होगा जब भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाने के लिए वह मैदान पर मौजूद नहीं होंगे.

चाचा शिकागो पाकिस्तानी क्रिकेट की दुर्दशा को लेकर परेशान हैं. उनका मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब कोई मुकाबला नहीं रह गया है. भारत पाकिस्तान से क्रिकेट में बहुत आगे निकल चुका है. एक तरफ टीम में धोनी, कोहली और युवराज हैं और पाकिस्तान में तो कोई बड़ा खिलाड़ी ही नहीं है.

पाकिस्तानी क्रिकेट के अच्छे दौर को याद करते हुए बशीर ने कहा, वो भी एक दौर था जब पाकिस्तान में जावेद मियांदाद, वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे खिलाड़ी थे. अब हालत ये हो गई है कि मैं पाकिस्तानी टीम में खेल रहे अधिकांश खिलाड़ियों का नाम नहीं जानता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...