UFC 200 चैम्पियन और WWE के दिग्गज रेसलर ब्रॉक लेसनर को बड़ा झटका लगा है. जीत के बाद ब्रॉक लेसनर ड्रग टेस्ट में फेल पाए गए थे. उनका 28 जून को आउट ऑफ द कॉम्पीटिशन ड्रग टेस्ट किया गया था, जिसमें भी वो पॉजीटिव पाए गए.
ब्रॉक लेसनर को एस्ट्रोजन ब्लॉकर क्लोमीफीन के सेवन के दोषी पाए गए हैं. जिसका इस्तेमाल एथलीट्स एस्ट्रोजन लेवल को कंट्रोल करने के लिए करते हैं.
दो साल का लग सकता है बैन
UFC ब्रॉक लेसनर के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. खबरों की मानें तो उन पर 2 साल का बैन और भारी जुर्माना लग सकता है. UFC ने कहा कि यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी के अनुसार 9 जुलाई को ब्रॉक लेसनर का लिया गया सैम्पल पॉजीटिव पाया गया.
दूसरे टेस्ट में भी वे पॉजिटिव ही रहे हैं. अब एजेंसी टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद नतीजों की समीक्षा करेगी.
लॉस वेगास में हुआ था टेस्ट
इस मामले में नेवाडा स्टेट एथलेटिक्स कमीशन को भी अधिकार है, क्योंकि UFC 200 लॉस वेगास में हुआ था. हालांकि UFC ने उस पदार्थ के बारे में नहीं बताया है, जिसके सेवन का ब्रॉक लेसनर को दोषी पाया गया है.
हंट को किया था ढेर
WWE स्टार ब्रॉक लेसनर ने अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप-200 (UFC) के पहले राउंड के मुकाबले में जोरदार वापसी की थी. उन्होंने नॉक आउट किंग नाम से फेमस मार्क हंट को 6-3 से धूल चटाई. पूर्व WWE हैवीवेट चैम्पियन शानदार फॉर्म में दिखा.
उन्होंने शुरुआत में एक-दो पंच ही खाने के बाद अटैकिंग फाइट स्टार्ट कर दी और कुछ ही देर में मार्क को ढेर कर दिया. फाइट को जीतने के बाद लेसनर को 16 करोड़ रुपए मिले. उन्होंने लगभग 5 साल बाद UFC में वापसी की थी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन