बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता बहुत पुराना है. बॉलीवुड कलाकार के क्रिकेट खिलाड़ी के साथ अफेयर्स की खबरें भी आए दिन आती रहती हैं. जानिए ऐसे ही कुछ क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों के लिंक-अप्स जिन्होनें खुब सुर्खियां बटोरी.

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी

शर्मिला और पटौदी की कहानी 1965 में शुरू हुई जब शर्मिला फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली में थीं उसी समय इन दोनों के कॉमन फ्रेंड ने पटौदी का परिचय शर्मिला से करवाया. शर्मिला का दिल जीतने के लिए पटौदी नें उन्हें एक फ्रिज गिफ्ट में दिया, लेकिन इस तरह से वह शर्मिला का दिल नहीं जीत पाए. चार सालों की मेहनत के बाद अंत में जाकर शर्मिला राजी हुईं और इसके बाद दोनों परिवारों की स्वीकृति से इन्होनें शादी कर ली.

मोहसिन खान और रीना रॉय

शर्मिला और पटौदी की तरह हर कहानी का सुखद अंत नहीं होता. मोसिन और रीना रॉय के डूबते करियर नें इनके रिश्ते को भी खत्म कर दिया और इन दोनों नें तलाक ले लिया.

मो. अजहरुदीन और संगीता

अजहर और संगीता के रिश्ते नें भी बहुत सुर्खियां बटोरी क्योंकि अजहर शादीशुदा थे. लेकिन अजहर ने संगीता के लिए अपनी पहली बीवी को छोड़ दिया. कुछ समय के लिए मीडिया नें संगीता पर अजहर और उनकी बीवी की शादी तोड़ने का आरोपी भी लगाया.

इमरान खान और जीनत अमान

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज इमरान खान अचानक सुर्खियों में आ गए जब ये खबर आई की वह भारतीय अभिनेत्री जीनत अमान को डेट कर रहे हैं. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया.

विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता

इनका रिश्ता भी विवादों से भरा रहा. शादीशुदा होते हुए भी विवियन रिचर्ड्स के नीना गुप्ता के साथ संबध थे और इनके इस रिश्ते से एक संतान भी हुई जिसका नाम मसाबा है, जो अब अपनी मां के साथ रह रही हैं.

किम शर्मा और युवराज सिंह

किम का रिश्ता युवराज के साथ काफी समय तक रहा लेकिन कुछ निजी कारणों की वजह से इस रिश्ते का अंत हो गया. लेकिन युवराज ने पिछले साल हेजल कीच से शादी कर ली.

हरभजन सिंह और गीता बसरा

इन दोनों को कई इवेंट्स पर साथ-साथ देखा गया लेकिन इन दोनों नें कभी भी अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया. इन दोनों की रिलेशनशिप शादी में बदल गई और आज दोनों की एक खूबसूरत बेटी भी है.

दीपिका पादुकोण और एम एस धोनी

खबरों की मानें तो भारतीय क्रिकेट कप्तान एम एस धोनी बॉलीवुड में कुछ सालों पहले ही अपना करियर शुरू करने वाली दीपिका पादुकोण के इस कदर दिवाने हो गए कि उन्होंने दीपिका को टी20 मैच देखने के लिए न्योता दे डाला और दीपिका भी धोनी का दिल न तोड़ते हुए उस मैच में उपस्थित रही लेकिन उनके रिश्ते की असलियत कभी सामने न आ सकी और कयासों के बीच ही सब खत्म हो गया.

दीपिका और युवराज सिंह

एम एस धोनी के बाद दीपिका का नाम युवराज के साथ भी जोड़ा गया. इन दोनों को कई इवेंट्स पर भी साथ-साथ देखा गया लेकिन दीपिका-रणबीर के प्यार के किस्से आम होने लगे और इस रिश्ते का भी अंत हो गया.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

विराट और अनुष्का के प्यार के बारे में तो सबको पता है. इन दोनों का रिश्ता तो हमेशा से चर्चाओं में बना रहा है. विराट और अनुष्का की शादी की खबरें भी आती रही हैं. अब देखना यह होगा कि इनका प्यार परवान चढ़ पाता है कि नहीं.

जहीर खान और ईशा शरवानी

बॉलीवुड की खूबूसरत अदाकारा ईशा और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज व अनुभवी गेंदबाज जहीर खान का अफेयर दो सालों तक चला लेकिन खबरों की मानें तो अपने-अपने करियर के लिए इन दोनों नें अपने इस रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर समझा.

विराट कोहली और सारा जेन डियास

पूर्व फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड सारा जेन डियास और क्रिकेटर विराट कोहली की डेटिंग की खबरें भी आयी थी, लेकिन बाद में इसका कुछ खास खुलासा हुआ नहीं.

सौरव गांगुली और नगमा

सौरव गांगुली और नगमा के प्यार के किस्से भी किसी से छुपे नहीं है.

श्रीसंत और रिया सेन

विवादों से जुड़े रहने वाले श्रीसंत का नाम बॉलीवुड दीवा रिया सेन से जोड़ा जाता रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...