धोनी एक ऐसा नाम है जिसे सिर्फ भारत के क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बल्कि लगभग हर देश के क्रिकेट प्रेमी प्यार करते हैं. आज, भारतीय टीम के इस पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का 36वां जन्मदिन है. धोनी का शांत स्वभाव ही उन्हें सबसे अलग बनाता है.

धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. क्रिकेट के शीर्ष स्तर पर हर फॉर्मेट में भारत को चैंपियन बनाने वाले इस महान खिलाड़ी का क्रिकेट करियर ही नहीं बल्कि पूरी जिंदगी दिलचस्प और प्रेरणादायक रही है.

1997-98 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-16 चैंपियनशिप धोनी के क्रिकेट करियर का पहला बड़ा पल था. उस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें स्थानीय क्रिकेट में एक चर्चित नाम बना दिया था.

धोनी को क्रिकेट जगत का बेस्ट फीनिशर माना जाता है. वह धोनी ही थें जिन्होंने 2011 में छक्का मारकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था. धोनी के नाम सबसे ज्यादा बार (9 बार) सिक्स मारकर मैच जिताने का रिकॉर्ड है.

धोनी के जन्मदिन पर आज हम बात करते हैं उनकी कुछ यादगार पारियों पर.

वर्ल्ड कप 2011 में 91 रनों की नाबाद पारी

वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच (भारत बनाम श्रीलंका) कौन भूल सकता है. इस मैच में धोनी बेहतरीन फिनिशर के रूप में उभरे थें. इस मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया 114 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी. लेकिन ओपनर गंभीर क्रीज पर डटे थें. धोनी ने गंभीर के साथ 109 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ले आए और फिर 79 गेंदों में 91 रन ठोक डाले. वर्ल्ड कप में उनका विजयी छक्का आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जहन में बसा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...