अर्जुन अवार्ड जीत चुकी विश्वस्तरीय एथलीट अंजू बॉबी जार्ज ने केरल के खेल मंत्री ई पी जयराजन पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है. अपने समय की स्टार लांग जंपर अंजू ने खेल मंत्री पर आरोप लगाए हैं कि वो उन्हें और केरल स्पोटर्स कांउसिल के बाकी सदस्यों पर भ्रष्टाचार समेत कई तरह के आरोप लगाकर उनका मानसिक उत्पीडऩ कर रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने इस मामले में अपने मंत्री का ही समर्थन किया है.

केरल खेल परिषद की अध्यक्ष अंजू बॉबी जार्ज ने बताया कि इस विषय में अपनी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से की है. अंजू को खेल परिषद का अध्यक्ष कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ सरकार ने बनाया था.

2003 में एथलेटिक्स में विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली अंजू ने कहा कि वह 7 जून को नई सरकार के सत्ता में आने के बाद परिषद के उपाध्यक्ष के साथ खेल मंत्री से मिलने गई थीं. उन्हें लगा था कि वह केरल में खेल के स्तर पर सवाल पूछेंगे. लेकिन पहली ही मुलाकात में खेल मंत्री ने कहा कि आप सभी पिछली सरकार के चुने हुए सदस्य हैं. इसलिए आप अलग पार्टी के सदस्य हैं.

उनका कहना है कि सभी तबादले और नियुक्तियां अवैध हैं. अंजू का आरोप है कि मंत्री ने उनसे कहा कि सब भ्रष्टाचार और नियमों के खिलाफ है और वह यह सब रोक देंगे. अंजू ने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल के लिए नहीं काम कर रहे हैं. मैं कांग्रेस, वामदल या भाजपा की सदस्य नहीं हूं.

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने पद से इस्तीफा देंगी, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी सोचा नहीं है. खेल मंत्री से मुलाकात के समय अंजू के साथ भारतीय हॉकी की कप्तान पीआर श्रीजा, केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष टीसी मैथ्यू व परिषद के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...