भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. अभी तक जीवा के फैंस जीवा के क्यूट और मस्ती भरे वीडियोज देखते थे. लेकिन अब जीवा अपनी पढ़ाई पर कैसे मेहनत कर रही हैं इसमें भी फैंस दिलचस्पी ले रहे हैं. जीवा स्कूल में जो सीख रही हैं वह घर में प्रैक्टिस कर रही हैं. यही वजह है कि जब सोशल मीडिया पर जीवा का मैथ्स की प्रैक्टिस करता हुआ वीडियो आया तो उसे भी वायरल होने में देर नहीं लगी. इस वीडियो को देखकर आप को भी जीवा पर प्यार आ जाएगा.
धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी जीवा का एक बूमरंग वीडियो अपलोड किया है, जिसमें जीवा एक ब्लैक बोर्ड पर चौक से गिनती लिखती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि जीवा 1 से लेकर 30 तक की गिनती बिल्कुल सही-सही लिख रही हैं, लेकिन सबसे प्यारी बात यह है कि जीवा अपनी गलती को पहचानकर उसे तुरंत सही कर ले रही हैं. जैसे जीवा पहले 18 को 81 लिखती हैं, फिर गलती का एहसास होने पर उसे तुरंत मिटा कर सही-सही 18 लिखती हैं.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि एमएस धोनी की बेटी जीवा अभी से ही सोशल मीडिया प्लेटफौर्म्स पर एक सेलिब्रिटी स्टेटस रखती हैं. जीवा के इंस्टाग्राम पर खुद के 5 लाख से ज्यादा फोलोअर्स हैं. उनके हर वीडियो को खूब पसंद किया जाता है और फैंस कमेंट करके जीवा के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं.