युद्ध और संघर्ष देशों की अर्थव्यवस्थाएं बरबाद कर देते हैं, चमचमाते शहरों और गगनचुंबी इमारतों को ध्वस्त कर श्मशान बना देते हैं, लोगों की आजीविका खत्म कर देते हैं, भय और अनिश्चितता से समाजों को भर देते हैं, सालों के लिए असमानताएं और विषमताएं बढ़ा देते हैं, लाखोंकरोड़ों मनुष्यों का जीवन समाप्त हो जाता है, परिवार के परिवार खत्म हो जाते हैं और युद्ध के खात्मे के बाद हमारी उंगलियों पर सिर्फ आंकड़े रह जाते हैं. आंकड़े उन के जो सैनिक युद्ध में मारे गए. मगर युद्ध के दौरान और युद्ध के बाद कितनी महिलाएं और कितने बच्चे प्रभावित हुए, कितनी औरतों ने जानें गंवा दीं, कितनी अपाहिज हो गईं, कितनी औरतों और मासूम बच्चियों का अपहरण हो गया, कितनों के साथ बर्बर बलात्कार हुए, कितनों को सरेआम नंगा ?कर के घुमाया गया, इन बातों की कहीं कोई चर्चा नहीं होती. संघर्ष के दशकों बाद भी महिलाएं इस का खमियाजा भुगतती रहती हैं, लेकिन उन के दर्द को जानने में किसी की कोई दिलचस्पी नहीं.

दुनिया में जगहजगह युद्ध हो रहे हैं. कुरुक्षेत्र ज्यादातर युद्ध लूटने के लिए नहीं हुए. सदियों से धर्म के नाम पर इंसान का खून बहाया जा रहा है. कहा जाता है कि काल्पनिक कथानक महाभारत में युद्ध में करीब सवा करोड़ योद्धा मारे गए थे. इन में करीब 70 लाख कौरव पक्ष से तो 44 लाख पांडव सेना से मारे गए थे. इन मौतों का विवरण है पर क्या कहीं उन की विधवाओं और मासूम बच्चों के बारे में भी लिखा गया कि उन का क्या हुआ? वे जीवित रहीं या मर गईं? जीवित रहीं तो किस के सहारे रहीं? किस ने उन्हें पनाह दी? किस ने उन के दर्द बांटे? किस ने उन के बच्चों को रोटी दी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...