टेक्नोलौजी की दुनिया के अरबपति एलन मस्क के 76 वर्षीय इंजीनियर पिता एरोल मस्क सुर्खियों में तब आ गए, जब उन्होंने अपनी सौतेली बेटी के साथ अफेयर की बात कुबूलते हुए उस के दूसरे बच्चे का पिता होने की बात का खुलासा कर दिया. फिर तो उन के स्पर्म की मांग की झड़ी के साथसाथ डिजाइनर बेबी की भी चर्चा गर्म हो गई.

एलन मस्क अरबपति दुनिया का वह नाम है, जो हमेशा टेक्नोलौजी और साइंस जगत में नए प्रयोग करने की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. कुल 9 बच्चों के पिता एलन मस्क की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियां बटोरने में कुछ कम नहीं है, कारण उन की एक संतान ट्रांसजेंडर है.

पिछले दिनों उन की चर्चा उन के इंजीनियर पिता 76 वर्षीय एरोल मस्क को ले कर हुई, जिन से वह नफरत करते हैं. नफरत ऐसी कि उन्हें एलन ने यहां तक कह दिया था, ‘‘मेरे पिता शैतान हैं.’’  कारण उन के अफेयर सौतेली बेटी से रहे हैं. यह बात एलन ने तब कही थी, जब उन्हें पता चला कि पिता एरोल मस्क ही उस की सौतेली बहन जाना के बच्चों के पिता हैं. हालांकि इस बारे में जब उस के बच्चों की शक्ल पिता एरोल और उस से मिलतीजुलती नजर आई, तभी उन्हें संदेह हो गया था. किंतु इस बारे में कुछ भी कहने से कतराते रहे थे.

लेकिन एक दिन उन्होंने इस का खुलासा करते हुए ब्रिटिश वेबसाइट ‘द सन’ को एक इंटरव्यू में कहा था कि 3 साल पहले सौतेली बेटी जाना से जन्मी बेटी अनप्लांड थी. इस से पहले भी वह एक बेटे को जन्म दे चुकी है. इसी के साथ एरोल ने स्वीकारा कि वह अपनी सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहाट के बेटे और बेटी के पिता हैं. इस तरह दोनों बच्चे टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के भाईबहन ही हुए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...