पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बरेली की एसडीएम ज्योति मोर्य का मामला खासा तूल पकड़ता जा रहा है. ज्योति मोर्य पर उस के पति आलोक मोर्य ने किसी गैरपुरुष के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए पति ने यहां तक कहा है कि ज्योति उस से तलाक चाहती है जिस के लिए वह उस पर दबाव बनाने के लिए दहेज का झूठा आरोप भी लगा रही है.

अलोक के अनुसार, वर्ष 2010 में दोनों की शादी हुई थी. उस समय वह पंचायतराज विभाग में फोर्थ ग्रेड कर्मचारी के पद पर था. शादी के बाद उस ने ज्योति को पढ़ाया, जिस के बाद ज्योति ने लोक सेवा आयोग में महिलाओं में तीसरा व कुल मिला कर 16वां स्थान हासिल किया. घर में तब तक सब ठीक चल रहा था.

मामला तब बिगड़ा जब 2020 में ज्योति की जानपहचान गाजियाबाद में तैनात डिस्ट्रिक्ट कमांडैंट होमगार्ड से हुई. दिलचस्प यह कि जिस सोशल मीडिया पर यह मामला गरमाया है, वहीं से ज्योति के कथित अवैध संबंध का भांडा फूटा.

ज्योति अपने फेसबुक अकाउंट को लौगआउट करना भूल गई जिस के मैसेज उस के पति आलोक ने पढ़ लिए. इस के बाद का सारा मामला यहांवहां आरोपप्रत्यारोप की शक्ल में तैर ही रहा है और अब मामला इतना आगे बढ़ गया है कि एसडीएम पर भ्रष्टाचार के एंगल भी खोजे जा रहे हैं.

अब यह आमतौर पर घटित होने वाला धोखेबाजी का मामला है, जो हर गली के लगभग हरचौथे मकान की कहानी है जिस में आमतौर पर पुरुषमहिला दोनों लिप्त पाए जाते हैं. पर इस ख़ास मामले को ले कर सोशल मीडिया पर ट्रैंड चलने का क्या कारण है? टीवी चैनल से ले कर औनेपौने, पुछल्ले यूट्यूबरों ने इस मामले को इतना क्यों भुना रहे है? और लोग इस में क्यों इतनी दिलचस्पी ले रहे हैं?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...