साधारण सी दिखने वाली रोहिणी को सोशल मीडिया पर एक लड़का मिला जिस ने अपनी मीठीमीठी बातों से रोहिणी को असाधारण साबित कर के उसे अपने प्यार के झांसे में फंसा लिया. धीरेधीरे बात पिक्स एक्सचेंज, वीडियो कौल तक पहुंच गई. एकदूसरे को गिफ्ट्स भेजे जाने लगे. दोनों बाहर मिलने लगे. रोहिणी को यह सब बहुत अच्छा लग रहा था लेकिन लड़के के दिमाग में कुछ और ही खिचड़ी पक रही थी. उस का उद्देश्य रोहिणी से पैसे ऐंठना था और जब उस ने देखा कि रोहिणी उस के झांसे में आ चुकी है तो उस ने रोहिणी की चाहत का फायदा उठाया और उस की फोटोज वायरल करने की धमकी दे कर उस को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
यहां गलती किस की है? उस लड़के की कि वो फ्रौड है उस ने रोहिणी को ट्रैप में फंसाया या फिर रोहिणी की कि साधारण होते हुए भी खुद को किसी दूसरे की नजरों में असाधारण साबित करने की चाहत में वह बिना किसी जानपहचान के, किसी अनजान लड़के पर विश्वास कर के, घर वालों को बिना बताए इतना आगे बढ़ गई. और इस गलती ने रोहिणी को मुसीबत में डाल दिया और वह उस लड़के के जाल में फंस गई.
2 + 2 = 4 ही होगा, 5 होने की चाहत न रखें
लड़कियों को यह समझने की जरूरत है कि 2 + 2 = 4 ही होगा, 5 की चाहत रखने से निराशा, स्ट्रैस और धोखे के अलावा कुछ हाथ नहीं लगेगा. आप जो हैं खुद को वैसे ही स्वीकार करें. दूसरों से तारीफ या वेलिडेशन या विलासिता की चाह में कुछ भी गलत कर के भले ही थोड़े समय के लिए कुछ अर्जित हो जाए और वह क्षणिक रूप में सुख भी दे दे लेकिन यह तय है कि अंत में वो दुख और परेशानी में ही तब्दील होगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन