किट्टी पार्टी एक तरीके का गेटटुगेदर है. यहां बहुत सारी महिलाएं और पुरुष एक घर में उपस्थित होते हैं. वहां कुछ गेम खेले जाते हैं और कुछ प्राइस दिए जाते हैं. साथ में, जिस के घर में पार्टी होती है वह कमेटी भी डालते हैं. इस से जरूरतमंद सदस्य की फाइनैंस संबंधी प्रौब्लम सौल्व होती हैं. ये पार्टियां मनमुताबिक घर और बाहर होटल्स में भी आयोजित की जाती हैं.

इस तरह की किट्टी में हर कपल शामिल होना चाहिए. एक उम्र में आ कर पतिपत्नी दोनों को समझना चाहिए कि उन का पार्टनर एकदूसरे के बराबर है. न ही कोई कम है न ही कोई ज्यादा. जीवनभर आप ने चाहे कुछ भी किया हो, जैसे कि पत्नी ने पति से लड़ाई की हो, पति ने पत्नी पर रोब मारा हो लेकिन जीवन की इस संध्या में जो जैसा है उसे वैसा ही प्यार से स्वीकार करो और साथ में एंजौय करने के लिए किट्टी पार्टी जैसे तरीके अपनाओ.

किट्टी दरअसल तम्बोला का एक खेल होता है जिसे पैसे के साथ या बिना पैसे के खेला जाता है. आमतौर पर शहरी पाश्चात्य संस्कृति की महिलाओं के बीच इस तरह की पार्टी का आयोजन किया जाता है जिन में महिलाएं एकत्रित हो कर समय बिताने के लिए तम्बोला के साथ चायनाश्ता और कुछ गपशप करती हैं. बारीबारी से एकदूसरे के घरों में जाती हैं और इस तरह के आयोजन करती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ महिलाएं ये किट्टी पार्टी करती हैं बल्कि अब तो महिलाओं के साथ पुरुष भी इस में शामिल होते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...