श्मशान घाट का नाम सुनते ही अच्छेअच्छों की रूह कांपने लगती है. हर कोई वहां जाने से डरता है या कतराता है. वजह चाहे कुछ भी हो, पर आज भी लोग वहां जाने से गुरेज करते हैं. पर चोरों की हिम्मत की दाद देनी होगी कि उन्होंने वहां भी दबिश दे कर बड़े ही सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम दिया.

जी हां, फरीदाबाद में चोर अब श्मशान घाट को भी अपना टारगेट बना रहे हैं. इतना ही नहीं, आसपास के इलाकों में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चोरी की वारदात कहां कैसे करनी है, पहले से ही पूरा खाका तैयार कर लेते हैं और वारदात को अंजाम देने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. अब तक तो घर, गोदाम, दुकानों के अलावा झीनाछपटी जैसे छिटपुट मामले ही सामने आते रहे हैं, पर अब चोर अपना निशाना श्मशान घाट को भी बना रहे हैं. वजह, घरों में चोरी करना अब इन चोरों के लिए मुश्किल काम हो गया है क्योंकि जब से लौकडाउन लगा है, तभी से लोग अपने घरों से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं और चोर चोरी को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं. वहीं चैन स्नैचिंग की घटनाएं भी काफी कम हो गई हैं?

चोर आखिर करें तो क्या करें, यही सोच उन्हें श्मशान घाट की ओर ले गई और हिम्मत रख आखिर चोरी की वारदात को अंजाम दे ही दिया गया.

ये भई पढ़ें-फार्म एन फूड में लेखन के लिए मिला कृषि का सबसे बड़ा सम्मान

यह वारदात फरीदाबाद की डबुआ कालोनी में स्थित श्मशान घाट में 16 जुलाई, 2020 को हुई. रात 2 बजे के आसपास श्मशान घाट में 3 चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इन चोरों ने अचानक ही वहां दबिश दी और दानपात्र को तोड़ कर उस में रखी नकदी निकाल ली और साथ ही, वहां  मौजूद अंतिम संस्कार का सामान बेचने वाले व्यक्ति का गल्ला तोड़ कर हजारों की नकदी निकाल कर फरार हो गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...