मानवता को झकझोर के रख देने वाली राजस्थान क्षेत्र की एक घटना सामने आई है. घटना राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र की है. एक प्रेमी युगल को बुरी तरह पीटने के बाद पूरे गांव के सामने कपड़े उतारे गए और फिर पूरे गांव के सामने नग्न अवस्था में ही घुमाया गया. इतना ही नहीं पिटाई करने वाले युवकों ने जलील करने की सारी हदें पार करते हुए उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. इस घटना का वीडियो आपको आहत कर सकता है.
घटना जितनी भयानक है उतनी ही प्रदेश की महिलाओं को शर्मसार कर देने वाली है. खासतौर पर जब प्रदेश की मुखिया भी महिला हो. जानकारी के अऩुसार यह मामला कलिंजरा थाना इलाके के शंभुपुरा गांव का है. जहां दो दिन पूर्व शंभुपुरा गांव में प्रेमी युगल को निवस्त्र कर गांव में घुमाया गया और बाद में पिटाई भी की गई.
इस पूरे घटनाक्रम की भनक पुलिस को भी मंगलवार रात को लगी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत मे आया और देर रात कलिंजरा थाना पुलिस शंभुपुरा गांव पहुंची. पुलिस ने जब पीड़ित युवक-युवति से मामला जानने की कोशिश की तो दोनों ही सहम गए. लेकिन भरोसे में लेने के बाद डरे हुए युवक ने पुलिस को पुरे घटनाक्रम के बारे में बताया.
पुलिस ने देर रात का युवक का मेडिकल करवाया और पीडित के बयान लिए. बताया जा रहा है कि युवक शंभुपुरा की युवती से प्रेम करता था और करीब 15 दिन पूर्व उसे लेकर भाग गया था. इस बात से खफा लड़की के परिजनों ने उसे गुपचुप अंदाज से गुजरात से पकड़ लिया और गांव लाकर पूरे गांव के सामने निर्वस्त्र कर पीटा. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.