‘एक दिन में कोई टौपर नहीं बनता. इस के पीछे छिपी होती है मेहनत, आत्मविश्वास और अपनों का सपोर्ट,‘ ऐसा कहना है दिल्ली की सुकृति गुप्ता का, जिस ने दिल्ली में ही नहीं भारत में 12वीं में टौप किया है. सीबीएसई 2016 की टौपर सुकृति को 500 में से 497 अंक मिले. सफलता की पूरी कहानी सिर्फ किताबी कीड़े से होते हुए नहीं गुजरी. इस में शामिल है सालभर की मेहनत, टाइम मैनेजमैंट, अपनों का सपोर्ट और थोड़ी मौजमस्ती. आइए, जानते हैं उस की सफलता का राज उन्हीं की जबानी.

किसी भी परीक्षा में टौप करना आसान नहीं होता. आप ने यह कर दिखाया है. क्या आप ने ऐग्जाम में टौप करने के लिए कोई खास तैयारी की थी?

मैं ने कोई प्लानिंग नहीं की थी, लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी और इसी के बल पर मैं ने 12वीं में टौप किया.

जब यह खबर मिली कि आप ने टौप किया है, तो आप को कैसा महसूस हुआ?

मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि मुझे टौप करने की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी. सच कहूं तो मैं आप से शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मुझे कितनी खुशी महसूस हुई. स्कूल में स्वस्थ प्रतियोगी माहौल मिला, जिस का खूब फायदा हुआ.

अब आगे का गोल क्या है यानी भविष्य की प्लानिंग क्या है?

मैं ने पहले ही तय कर रखा था कि 12वीं के बाद मैं इंजीनियर बनूंगी. अपनी सोच पर कायम हूं. अच्छे संस्थान में ऐडमिशन पाने के लिए ऐंट्रैंस ऐग्जाम की तैयारी कर रही हूं.

हर सफलता के पीछे किसी न किसी का हाथ होता है. आप को पेरैंट्स का कितना सपोर्ट मिला?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...