फेसबुक पर अक्सर यूजर्स को कभी न कभी अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती ही रहती हैं. ऐसे में आमतौर पर लड़के खूबसूरत लड़कियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट तुरंत ही एक्सेप्ट कर लेते हैं. पर यह जल्दबाजी उन्हें भारी मुश्किल में डाल सकती है. जी हां, आप यह जानकर और भी चौंक जाएंगे कि इसके तार अफ्रीका के छोटे से देश मोरक्को से जुड़े हुए हैं. गौरतलब है, कि मोरक्को में रहने वाली एक दो नहीं, बल्कि कई ऐसी गैंग सक्रिय हैं, जो फेसबुक के जरिए अब तक हजारों लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी हैं.
वैसे आपको बता दे कि ब्रिटिश बेस्ड मीडिया के मुताबिक मोरक्को की ओएड जेम सिटी की लगभग एक तिहाई आबादी इस काम में सक्रिय है. यहां तक कि इसके लिए बकायदा यहां की लड़कियां यूट्यूब से अंग्रेजी भी सीख रही हैं, ताकि वे लड़कों से बात कर सकें. वही ब्रिटिश न्यूजपेपर द सन के, एक रिपोर्टर ने यहां आकर रिपोर्टिंग की और पूरे मामले का खुलासा किया. गौरतलब है, कि रिपोर्टर ने इसके लिए कई ब्लैकमेलर्स से भी बात की. तब उन्हें पता चला कि अब तक सैकड़ों लड़कें इस जाल में फंस चुके हैं. इसके इलावा धोखाधड़ी का सबसे ज्यादा शिकार होने वाले लड़के ब्रिटेन के हैं, जो खूबसूरत लड़कियों के चक्कर में आसानी से फंस गए.
वैसे इसके साथ ही आपको बता दे कि इस ब्लैकमेलिंग की पूरी प्रक्रिया शुरू कैसे होती है. इसमें सबसे पहले अमीर लड़कों या शादीशुदा पुरुषों की प्रोफाइल चेक की जाती है. फिर पूरी डिटेल बहुत अच्छे तरीके से खंगालने के बाद खूबसूरत लड़की उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है. अब फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद लड़की उससे इमोशनल बातें करनी शुरू कर देती है. बस ये सिलसिला कई दिनों तक चलता है, जिससे लड़के को यकीन हो जाए कि लड़की उससे सच्चा प्यार करने लगी है.