जमींदारों, सामंतों और अगड़ी जाति के रईसों के खिलाफ लड़ाई छेड़ने वाले नक्सलियों की नई खेप के सैंकड़ों लोग आज खुद नए जमाने के जमींदार बन चुके हैं. कई नक्सली अब जमींदार, ठेकेदार और कारोबारी बनने की राह पर चल पड़े हैं. उनका कारोबार ऐसा चमक रहा है कि अच्छे-अच्छे कारोबारी उनसे काफी पीछे छूट गए हैं. अपने पैठ वाले इलाकों में सरकार के बराबर अपनी ‘सरकार’ चलाने वाले नक्सलियों ने पहले पैसा और प्रोपर्टी बनाने का नया फंडा अपनाया. उसके बाद पिछले 5-6 सालों से कई बड़े नक्सली सड़क, पुल, पुलिया बनाने से लेकर सरकारी योजनाओं में भाड़े पर ट्रैक्टर, जेसीबी मशीन, हाईवा मशीन, टीवर, डंपर आदि लगाने लगे हैं. इतना ही नहीं कई बिहार के इलाकों में तो सरकारी कामों का ठेका लेकर नक्सली ठेकेदार बन कर मोटी कमाई कर रहे हैं.
कुछ दिनों पहले खुफिया विभाग ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी कि सरकारी योजनाओं में कई नक्सली पेटी कंट्रेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. योजनाओं का ठेका हासिल करने वाली बड़ी बड़ी कंपनियों को धमका कर नक्सली छोटे-छोटे कामों का ठेका अपने हाथ में ले लेते हैं और बड़ी ठेका कंपनियां इस डर से नक्सलियों को ठेका दे देती हैं कि काम आसानी से हो सकेगा और नक्सलियों और अपराधियों की ओर से कोई परेशानी खड़ी नहीं की जाएगी. बड़ी ठेका कंपनियों की इस सोच को नक्सली जम कर भुना रहे हैं और खूब मलाई काट कर रहे हैं.
पिछले साल जमुई के हार्डकोर नक्सली पालुस हैम्ब्रम की एक जेसीबी मशीन पुलिस के हाथ लगी थी, उसके बाद ही पुलिस के माथे पर बल पड़ गए थे. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाली बातों का पता चला. उसके बाद खुफिया विभाग ने भी नक्सलियों के कारोबारी बनने वाली रिपोर्ट भी राज्य सरकार को सौंप दी. इससे नक्सलियों के व्यापारी बनने की बात पक्की हो गई. पुलिसिया जांच में उन्हें इस बात के कई पक्के सबूत मिल चुके हैं कि नक्सलियों ने अपने रिश्तेदारों और भरोसेमंदों को पेटी कंट्रेक्टर के धंधे में उतार रखा है और बड़ी कंपनियों पर धौंस जमा कर अपनी हूकूमत चला रहे हैं. बैठे-ठाले ठेका से होने वाले मुनाफे की रकम का बड़ा हिस्सा नक्सलियों के पास पहुंच रहा है. इससे वह बड़े ही आराम से लखपति-करोड़पति बन रहे हैं.