फिल्मों में घुड़सवारी या घोड़े दौड़ाते हीरोहीरोइन को देख कर मन में घुड़सवारी का शौक तो जरूर जागता है. ऐसा नजारा लाइव भी है, जिस में घोड़े रेस लगा कर एकदूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते हैं ताकि वे खुद पर सवार प्रतियोगी को जिता सकें.
दुनियाभर में न केवल इंसानों की प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं बल्कि जानवरों के शोज व प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है ताकि कुछ हट कर होने के कारण ज्यादा ऐंटरटेनमैंट हो सके.
क्या है हौर्स रेस प्रतियोगिता
हौर्स रेस आज की नहीं बल्कि पुराने समय से चली आ रही प्रतियोगिता है, जिसे लोगों ने हमेशा पसंद किया है. यह एक ऐसा खेल है, जिस में प्रतियोगिता के लिए चयनित घोड़ों पर सवार प्रतियोगी घोड़ों को दिशानिर्देश देते हुए बिना गिरे औरों से पहले अपने लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश करते हैं.
इस में सिर्फ एक ही टास्क नहीं बल्कि विभिन्न तरह के टास्क होते हैं, जिन्हें विभिन्न राउंड्स के रूप में पूरा कर अपना गोल अचीव करना होता है. इस में विभिन्न राउंड्स होते हैं. किसी राउंड में एक ही नस्ल के घोड़े भाग लेते हैं, किसी राऊंड में उन्हें बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ना होता है, तो किसी राउंड में निश्चित दूरी को कम समय में तय करना होता है. किसी में अलगअलग ट्रैक पर दौड़ना होता है. फिर इसी के आधार पर बैस्ट परफौर्मर को विजेता घोषित किया जाता है. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर से लोग भाग लेने आते हैं.
संभल कर आगे बढ़ना जरूरी
जब भी हम कभी हिल स्टेशन घूमने जाते हैं, वहां हौर्स राइडिंग का लुत्फ उठाना नहीं भूलते. भले ही हमें राइडिंग आती हो या नहीं, लेकिन यह सोच कर ट्राई जरूर करते हैं कि साथ में हमें संभालने वाला और घोड़े को कंट्रोल करने वाला है.