12 वीं की परीक्षा कैरियर के लिए एक निर्णायक आधार होती है, क्योंकि इस के बाद ही छात्र कैरियर की राह पर अग्रसर होते हैं. प्राय: 12वीं की परीक्षा देने के बाद छात्रों के सामने आगे की पढ़ाई और कैरियर के चुनाव को ले कर बड़ी उलझन रहती है.
कैरियर का चुनाव छात्रों की पसंद, योग्यता और रुचि के साथसाथ बदलती रोजगार की संभावनाओं पर निर्भर करता है. 12वीं में आप ने जिस क्षेत्र की पढ़ाई की है उस के अनुसार आप की कैरियर संभावनाएं निम्न हैं :
कौमर्स स्ट्रीम में कैरियर औप्शंस
कौमर्स का क्षेत्र रोजगार की विशाल संभावनाओं से भरा पड़ा है. 12वीं के बाद बीकौम की डिग्री का औप्शन उज्ज्वल भविष्य का सपना साकार करता है तो एमकौम की डिग्री से सक्सैस की और अधिक ऊंचाई हासिल की जा सकती है.
एमकौम के बाद यदि पीएचडी कर ली जाए तो कालेज और यूनिवर्सिटीज में टीचिंग कैरियर के अतिरिक्त विभिन्न इंस्टिट्यूट्स में रिसर्च स्कौलर्स के रूप में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं. साथ ही राष्ट्रीयकृत बैंकों में भी जौब की काफी संभावनाएं हैं.
चार्टर्ड अकाउंटैंट का क्षेत्र कौमर्स उम्मीदवारों के लिए विशेष प्रतिष्ठा का क्षेत्र माना जाता है, जिस का क्रेज समय के साथ कभी फीका नहीं पड़ा है. चार्टर्ड अकाउंटैंसी के कोर्स को 10+2 या फिर ग्रैजुएशन के बाद किया जा सकता है और दोनों ही स्थितियों में यह कोर्स 10 महीने का होता है.
चार्टर्ड फाइनैंशियल एनालिस्ट का पद भी कौमर्स स्टूडैंट्स के लिए काफी पौपुलर औप्शन है. एक चार्टर्ड फाइनैंशियल एनालिस्ट की मुख्य जिम्मेदारियों के रूप में फाइनैंशियल अकाउंटिंग, सिक्योरिटी इवैल्यूएशन, प्रोजैक्ट प्लानिंग, मैनेजमैंट अकाउंटिंग, इन्वैस्टमैंट अकाउंटिंग, वेंचर कैपिटल मैनेजमैंट और क्रैडिट रेटिंग का मैनेजमैंट करना होता है. कौमर्स के छात्रों के लिए कंपनी सेक्रैटरी की जौब भी कम आकर्षक नहीं है.