आजकल पैसों के लिए बहुत से लोग हर बुरा काम करने को तैयार रहते हैं, क्योंकि उन्होंने पद और पैसे को ही अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया है. पैसों के लिए वे रिश्तों को भी तोड़ने में कोई गुरेज नहीं करते हैं. ऐसी ही एक दास्तान रिश्वत लेने के जुर्म में सजा भुगत चुके 60 साला सबइंस्पैक्टर की है. कभी मेहनतमजदूरी कर के, तो कभी भीख मांग कर वह अब अपनी जिंदगी गुजार रहा है.

उस आदमी ने बताया कि अपनी नौकरी में उस ने तमाम लोगों की नाक में दम कर दिया था. पैसे ऐंठने के लिए वह उन के रिकशों के पहियों की हवा निकाल देता था, तो कभी उन्हें ऐसा खराब कर देता था कि रिकशे वाले बुरी तरह रो पड़ते थे.

जिस रिकशे वाले की बेटी, बहन या बीवी खूबसूरत होती थी, उन के साथ वह उन के सामने ही बलात्कार करता था. उन की कई बहनों और बेटियों को तो अपने गुंडों से उठवा कर वह उन से देह धंधा करा कर खूब पैसे कमाता था.

एक बार वह रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. जेल के बंदियों में कुछ ऐसे भी थे, जिन की बीवियों का उस ने बलात्कार किया था. वहां उन्होंने उस का जीना मुहाल कर दिया. जेल में वे उस से गटर की सफाई कराते थे और हर रोज अपने पैर दबवाते थे. वे बंदी उसे इतनी बुरी तरह से मारते थे कि कई बार उस के कपड़ों में ही पेशाब निकल जाता था.

जेल में बंद रहने पर उस के घर वालों ने भी उस की कोई सुध नहीं ली थी. एक साल बाद वह जमानत पर जेल से निकल कर अपने घर पहुंचा, तो पड़ोसियों से मालूम हुआ कि उस के बच्चे मकान को बेच कर कहीं बाहर चले गए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...