साल के अंतिम दिन हरियाणा के रोहतक शहर के सैक्टर-14 में एक घर में काम करने वाली नौकरानी ने 10 लाख रुपए और 65 लाख रुपए के जेवर चुरा लिए. इस चोरी को अंजाम देने से पहले उस ने घर के मालिक और उन की पत्नी को दूध में बेहोश होने की दवा दी. दंपती बेहोश हो गए. इस के बाद वह आसानी से सारा सामान ले कर भाग गई.

घर पर झाड़ूपोछा करने वाली यह नेपाली महिला कल्पना इस परिवार के साथ ही रहती थी. महिला को दिल्ली की एक कंपनी से 10 दिन पहले ही एजेंट द्वारा काम पर रखा गया था. दम्पति के बेटे बहू घर में मौजूद नहीं थे. 28 दिसंबर की रात 8:30 बजे मौका देख कर कल्पना ने खाने के बाद वृद्ध दंपति को दूध पिलाया. इस में एक नशीला पदार्थ था. दोनों दूध पीकर बेहोश हो गए. तब कल्पना ने जेवर और कैश पर हाथ साफ़ किया और रफूचक्कर हो गई.

इसी तरह टीवी अभिनेत्री नेहा पेंडसे को भी अपने घर से छह लाख रुपए के गहने चोरी होने का पता चला. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए अभिनेत्री के नौकर को गिरफ्तार किया है. यह चोरी बांद्रा पश्चिम में अरेटो बिल्डिंग की 23वीं मंजिल पर उन के फ्लैट में हुई.

28 दिसंबर को नेहा के पति शार्दुल ने पाया कि 4 साल पहले शादी के उपहार के रूप में मिला एक सोने का कंगन और हीरे से जड़ी अंगूठी गायब थी. शार्दुल आमतौर पर इस आभूषण को बाहर पहनते थे. उस दिन घर लौटने पर उन्होंने इसे घर के नौकर सुमित कुमार को सौंप दिया जिस ने इसे बेडरूम की अलमारी में रख दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...