सोशल मीडिया पर कई ऐसे इन्फ्लुएंसर्स उभर कर आएहैं जो रातोंरात मशहूर हो गए. इनमें से कुछ तो काम की बातेंबताते या दिखाते हैं लेकिन अधिकतरऐसेहैं जो हेट, मिसलीडिंग कंटेंट और टौक्सिक मर्दानगी को बढ़ावा देते हैं. एंड्रू टैट का नाम इसी सूची में सबसे ऊपर आता है. यह ब्रिटिश इन्फ्लुएंसर है. इंस्टाग्राम, टिकटौक व अन्य दूसरे प्लेटफौर्म पर उस के कंटेंट पर प्रतिबंध के बावजूद इस के फौलोवर्स अलगअलग नामों से उस के फेन पेज बना कर वीडियोज सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करते हैं. हैरानी यह कि ट्विटर जैसे प्रोफैशनल प्लेटफौर्म पर एंड्रू टैट के 1 करोड़ से अधिक फौलोवर्स हैं.

टैट के लिए सोशल मीडिया ठीक वैसे ही साबित हो रहा है जैसे एवेंजर फिल्म के विलेन थेनोस के हाथ में 6 इनफिनिटी स्टोन्स थीं जिस से उस ने आधी आबादी को एक चुटकी में खत्म कर दिया था. हालांकि थेनोस के लिए जेंडर मायने नहीं रखता था लेकिनएंड्रू टैटको महिलाओं से सख्त नफरत है. वह अपने फौलोवर्स, जो सिर्फ मर्द हैं, काअपनेमहिलाविरोधीकंटेंट से रोज ब्रेनवाश करता है.

एंड्रू टैट खुद को एक "मिसोजिनिस्ट" क्लेम करता है जिस पर उसे कोई झिझक नहीं है. एंड्रू टैट पर रोमानिया में रेप, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और ग्रुप क्राइम करने जैसे आरोप लगे हैं. उसे और उसके भाई ट्रिस्टन टैट को इस तरह के आरोपों में लिप्त पाए जाने के चलते दिसंबर 2022 में गिरफ्तार भीकिया गया था.उस पर आरोप हैं कि वह महिलाओं का यौन शोषण कर उन्हें प्रोस्टिट्यूशन में धकेलताथा.

सिर्फसैक्सुअल हैरासमेंट ही नहीं इनदोनों भाइयों पर कानूनी मामलों में भी कार्रवाईचल रही है, जिसमें औनलाइन व्यापारों से उत्पन्न इनकम पर टैक्स न चुकाने के आरोप शामिल हैं. लेकिन सब से बड़ी बात उन विचारों का है जिसे एंड्रू टैट ने सोशल मीडिया के जरिए यूथ तक पहुंचाया है. वह कई मौकों परकहता आया है कि महिलाओं के लिएस्वतंत्रताजैसी कोई चीज़ नहीं होनी चाहिए. यह ठीक सभीधर्मोंकी किताबों में महिलाओं के लिए लिखी बातों की तरह है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...