हरकोई देश से बाहर जाना चाहता है। कोई उच्च शिक्षा के लिए तो कोई नौकरी और बेहतर अवसरों के लिए. यूके, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और यूरोपियन देशों के वीजा के लिए लगी लंबीलंबी कतारें इस बात का सुबूत हैं. अपने देश से दूसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा की जरूरत पड़ती है. पासपोर्ट बनवा लेना आसान है. पासपोर्ट सेवाओं के आवेदन के लिए भारत सरकार की आधिकारिक वैबसाइट www.passportindia.gov.in है. आप मोबाइल ऐप एमसेवा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

वीजा का आवेदन औफलाइन और औनलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है. वीजा कई तरह के होते हैं जिन में ऐंप्लौयमैंट वीजा, बिजनैस वीजा, स्टडी वीजा, टूरिस्ट वीजा, रिसर्च वीजा खास हैं. पासपोर्ट बनाने वाली स्थानीय संस्थाएं होती हैं. लेकिन दिक्कत आती है वीजा को ले कर, जो उन देशों की संस्थाओं द्वारा दिया जाता है जहां वे जाना चाहते हैं.

वीजा एक प्रकार का आधिकारिक दस्तावेज है जो दर्शाता है कि आप को एक निश्चित अवधि के लिए या स्थायी रूप से किसी विशेष देश में प्रवेश करने, छोड़ने और रहने की अनुमति देता है. यह एक तरह का प्रमाणपत्र हो सकता है जो किसी देश के इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा आप के सभी दस्तावेजों को ठीक से जांचने और सत्यापित करने के बाद जारी किया जाता है.

एक बार जब आप को वीजा मिल जाता है तो इस का मतलब है कि आप को किसी देश में प्रवेश करने और एक विशिष्ट अवधि के लिए वहां रहने की अनुमति है. हालांकि, वीजा के माध्यम से प्राप्त अनुमति अस्थायी है जिसे स्थायी बनाने के लिए आप को एअरपोर्ट पर वीजा की चैकिंग से भी गुजरना पड़ता है, वहां पास होने पर ही आप किसी देश में ऐंट्री ले सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...