महज 3 हजार रुपए के विवाद में 12 दिसंबर, 2024 को बुलंदशहर के खुर्जा टाउन में एक शख्स ने 22 साल के समीर की इतनी बेदर्दी से हत्या कर दी कि देखने वालों की आंखें फटी रह गईं. समीर टैक्सी चला कर परिवार का भरणपोषण करता था. कुछ दिनों पहले उस ने नवाब से 3 हजार रुपए उधार लिए थे. जिसे उस ने वापस भी कर दिया था. जबकि नवाब उस से और 3 हजार रुपए मांग रहा था. इसी पर विवाद के बाद नवाब ने कुछ दिनों पहले समीर की पिटाई भी की थी.
12 दिसंबर, दिन सोमवार को दोपहर में समीर अपने घर के बाहर गली में खड़ा था. तभी आरोपी नवाब चाकू ले कर आया और समीर के साथ गालीगलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर उस ने समीर की गरदन और पेट पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए, जिस से उस की गरदन का अगला भाग पूरी तरह से कट गया. हमला इतना खौफनाक था कि समीर की आंतें तक उस के पेट से बाहर निकल आईं. समीर लहूलुहान हो कर गिर पड़ा. भीड़ इकट्ठी होती देख आरोपी चाकू लहराता हुआ भाग निकला. समीर को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ऐसी ही कुछ और घटनाओं पर विचार करें
मुजफ्फरनगर में 10 दिसंबर को 68 वर्षीया एक महिला से जब उस के बेटे ने कुछ रुपए उधार मांगे तो महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया. गुस्से में बौखलाए लड़के ने अपनी ही मां की फावड़े से हत्या कर दी.
इस से 2 दिनों पहले यानी 8 दिसंबर को 22 वर्षीय एक व्यक्ति ने नवी मुंबई के सानपाड़ा में तड़के एक चौकीदार की माचिस की तीली देने से इनकार करने पर हत्या कर दी. चौकीदार ने माचिस उधार देने से इनकार किया तो 22 वर्षीय लड़के शेख ने एक बड़ा पत्थर उठाया और पीड़ित के सिर पर दे मारा.